Home
/
Unlabelled
/
नईदिल्ली : तेल की कीमत पहुंची रिकार्ड दर पर ,मुम्बई में 88 के पार पहुंचा पेट्रोल
नईदिल्ली : तेल की कीमत पहुंची रिकार्ड दर पर ,मुम्बई में 88 के पार पहुंचा पेट्रोल
रुपये की लगातार गिर रही कीमत पेट्रोल डीजल के मूल्य में हो रहे इजाफा की सबसे बड़ी कसूरवार
भारतीय रुपये के साख पर उठ रहा अब सवाल
- नईदिल्ली 14 सितम्बर 2018 ।।
देश में पेट्रोल डीजल की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ।शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 28 पैसे का इजाफा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 22 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ गई है ।दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की नई कीमत 81.28 तो डीजल की कीमत 73.30 रुपए पहुंच गई । इन नए रेट्स के साथ डीजल के दाम एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं । भारतीय रुपये की डॉलर के मुुकाबले लगातार गिर रहा मूल्य है । रुपये के लगातार हो रहे अवमूल्यन से भारतीय खजाने पर विदेशो की देनदारियों को देने में ज्यादे कठिनाई और अधिक रुपये देने का बोझ पड़ रहा है ।
अगर बात करें भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई की तो यहां पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई । मुंबई में पेट्रोल की नई कीमत 88.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है ।
पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार बढ़ने का सबसे बड़ा कारण रुपये की कीमत का लगातार गिरना और पूरी दुनिया में कच्चे तेल की बढ़ रही कीमतें हैं । चूंकि भारत अपने कुल तेल का 80 फीसदी आयात करता है और वह दुनिया भर में तेल का सबसे ज्यादा आयात करने वाले देशों में तीसरे नंबर पर है ।तो जैसे-जैसे रुपये के दाम गिरते जा रहे हैं, आयात मंहगा होता जा रहा है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के रीटेल दाम (जिसपर आप इन्हें खरीदते हैं) भी कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के हिसाब से बढ़ते जा रहे हैं ।
अमेरिका ने ईरान पर परमाणु प्रयोगों के चलते व्यापार प्रतिबंध लगा रखे हैं । ऐसे में ईरान के कच्चे तेल के निर्यात में कमी आई है. ईरान तेल का बड़ा निर्यातक देश है और भारत ईरान के तेल का बड़ा आयातक है । वैश्विक स्तर पर तेल की आपूर्ति कम होने से भी इसके दाम बढ़ रहे हैं । ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदने वाले देशों में भारत दूसरे नंबर पर है । पहले नंबर पर चीन है ।
अमेरिका ने ईरान पर परमाणु प्रयोगों के चलते व्यापार प्रतिबंध लगा रखे हैं । ऐसे में ईरान के कच्चे तेल के निर्यात में कमी आई है. ईरान तेल का बड़ा निर्यातक देश है और भारत ईरान के तेल का बड़ा आयातक है । वैश्विक स्तर पर तेल की आपूर्ति कम होने से भी इसके दाम बढ़ रहे हैं । ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदने वाले देशों में भारत दूसरे नंबर पर है । पहले नंबर पर चीन है ।
नईदिल्ली : तेल की कीमत पहुंची रिकार्ड दर पर ,मुम्बई में 88 के पार पहुंचा पेट्रोल
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 14, 2018
Rating: 5