Breaking News

गुरु शिष्य परम्परा हुई कलंकित : पटना में प्रिंसिपल अध्यापक मिलकर 9 माह तक पांचवी के छात्रा से करते रहे रेप , लेते थे सेल्फी



    पटना 20 सितम्बर 2018 ।।

    पटना में गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाली घटना हुई है जहां के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापक ने पांचवी की छात्रा के साथ लगातार 9 माह तक रेप किया । छपरा के स्कूल में इससे पहले प्रिंसिपल अध्यापक और छात्रों कुल 12 लोगो ने ऐसे ही एक छात्रा के साथ सामूहिक रेप किया था । पटना के एक निजी स्कूल में पांचवी की छात्रा से हुए रेप के मामले में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं । पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों का जब मोबाइल खंगाला तो देख कर दंग रह गई । दरअसल दोनों आरोपियों के मोबाइल में पीड़िता के साथ उनकी कई तस्वीरें और सेल्फियां थीं । इस निजी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ लगातार 9 माह तक रेप करते रहे ।इस घटना से बच्चों के अभिभावक डरे हुए हैं । पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार कर लिया है ।