Home
/
Unlabelled
/
गुरु शिष्य परम्परा हुई कलंकित : पटना में प्रिंसिपल अध्यापक मिलकर 9 माह तक पांचवी के छात्रा से करते रहे रेप , लेते थे सेल्फी
गुरु शिष्य परम्परा हुई कलंकित : पटना में प्रिंसिपल अध्यापक मिलकर 9 माह तक पांचवी के छात्रा से करते रहे रेप , लेते थे सेल्फी
- पटना 20 सितम्बर 2018 ।।
पटना में गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाली घटना हुई है जहां के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापक ने पांचवी की छात्रा के साथ लगातार 9 माह तक रेप किया । छपरा के स्कूल में इससे पहले प्रिंसिपल अध्यापक और छात्रों कुल 12 लोगो ने ऐसे ही एक छात्रा के साथ सामूहिक रेप किया था । पटना के एक निजी स्कूल में पांचवी की छात्रा से हुए रेप के मामले में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं । पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों का जब मोबाइल खंगाला तो देख कर दंग रह गई । दरअसल दोनों आरोपियों के मोबाइल में पीड़िता के साथ उनकी कई तस्वीरें और सेल्फियां थीं । इस निजी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ लगातार 9 माह तक रेप करते रहे ।इस घटना से बच्चों के अभिभावक डरे हुए हैं । पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार कर लिया है ।
मामले की जांच में जुटे सिटी एसपी पश्चिमी रविन्द्र कुमार ने कहा कि रेप की इस घटना में स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपियों को सजा दिलायी जायेगी ।
घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के शरीर में बदलाव आने लगे । जब उसके माता-पिता ने घर में ही प्रेग्नेंसी किट से जांच की तो उसका टेस्ट पॉजिटिव निकला. इसके बाद माता-पिता उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उन्हें बताया गया कि बच्ची दो महीने से गर्भवती है. इसके बाद उन्होंने फुलवारीशरीफ थाने में केस दर्ज करवाया. इस मामले में पुलिस सरकारी डॉक्टर से बच्ची की मेडिकल जांच कराने की तैयारी में है । पीड़िता की मां ने महिला थाना में मामला दर्ज कराते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल और एक टीचर को नामजद अभियुक्त बनाया है।पूरे मामले की निगरानी पटना के एसएसपी कर रहे हैं ।
गुरु शिष्य परम्परा हुई कलंकित : पटना में प्रिंसिपल अध्यापक मिलकर 9 माह तक पांचवी के छात्रा से करते रहे रेप , लेते थे सेल्फी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 20, 2018
Rating: 5