पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है. पूरे देश में सोमवार को पेट्रोल के दाम में 24 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि डीजल के दाम में 32 पैसे का इजाफा देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.73 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 75.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है ।
पेट्रोल और डीजल के दाम से मुंबई के लोग सबसे ज्यादा परेशान दिखाई दे रहे हैं । मुंबई में पेट्रोल के दाम 91 रुपये को पार कर गए हैं. सोमवार को माया नगरी में पेट्रोल 91.08 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 85.53 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 76.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. रविवार की बात करें तो कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 85.30 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था, जबकि डीजल 76.64 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था ।
चेन्नई में भी लगभग यही हाल देखने को मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 25 पैसे के इजाफे के साथ 87.05 रुपये प्रति लीटर बेचा रहा है जबकि डीजल 79.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है ।