Breaking News

खजनी गोरखपुर : शातिर चोर कैमरे में कैद ,ATM बदल कर उड़ाते है रकम


शातिर चोर कैमरे में कैद ,ATM बदल कर उड़ाते है रकम 



खजनी थाना क्षेत्र के बैंकों पर आए दिनों जालसाजो का डेरा

खजनी पुलिस इन जाल साजो पर लगाम लगाने को किसी कमर

जल्द ही खजनी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे एटीएम के जालसाज
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 14 सितंबर 2018 ।।
     खजनी थाना क्षेत्र ATM बदलने  वाला गैंग खजनी क्षेत्र के बैंकों में सक्रिय हो चुके है , इनके गैंग में दो तीन लोगो की संख्या होती ,एक अगल बगल पैनी नजर बनाए रहता ,दूसरा उपभोक्ता का ATM बदलने में लग जाता ,जिसका  एटीएम फंस जाता उसी को शिकार बना लेते , ATM कार्ड बदल कर रफू चक्कर हो जाते , इसी प्रकार की घटना खजनी थाना क्षेत्र के उसवां बाबू निवासी अमरजीत पुत्र राम बचन बीते दिनो  कारपोरेशन बैंक में रकम निकलने गए ,पीछे से दो ब्यक्ति वाच करने लगे ,ज्यो ही अमरजीत पैसे निकालने गया पीछे खड़ा ब्यक्ति रहम दिखाते हुए ATM  ले लिया  ,और बदलकर दूसरा कार्ड देकर फरार हो गया , कुछ देर  बाद जब अपने आवास पहुँचे तो मैसेज देख हैरान हो गए , जब कार्ड लॉक कराने के फिराक में लगे तब तक जालसाजों ने 20,000 की रकम उड़ा चुके थे ,जिसका तहरीर आज खजनी थाने पर दे दिया गया है  ।