Home
/
Unlabelled
/
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक - न खाता नम्बर , न ही पासवर्ड , नये तरीके से होगा लेनदेन
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक - न खाता नम्बर , न ही पासवर्ड , नये तरीके से होगा लेनदेन
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नहीं है खाता नंबर और पासवर्ड की जरूरत, नए तरीके से होगा पैसों का लेन-देन
- नईदिल्ली 1 सितम्बर 2018 ।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य घर-घर तक बैंकिंग सेवा पहुंचाना है. पेमेंट्स बैंक फिलहाल 650 डाकघरों और 3,250 एक्सेस प्वाइंट्स पर चालू और बचत खाते की सेवा मुहैया कराएगा. संचार मंत्रालय के मुताबिक, इस साल के अंत तक IPPB के एक्सेस पॉइंट्स की संख्या बढ़कर 1.55 लाख हो जाएगी, जिनमें से 1.30 लाख शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में होगी ।डाकिए स्मार्टफोन और एक डिजिटल डिवाइस के जरिए हर बैंकिंग सुविधा लोगों को घर जाकर देंगे ।
संचार मंत्री मनोज सिन्हा के मुताबिक लोग इस बैंक में अपना खाता आधार कार्ड की मदद से महज एक मिनट में खोल सकते हैं और क्विक रेस्पांस कोड (QR कोड) की मदद से लेन-देन किया जा सकता है, जो उन्हें बैंक की तरफ से मुहैया कराया जाएगा. उन्हें अब अपना खाता नंबर और पासवर्ड भी याद रखने की जरूरत नहीं है ।
उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक के खाता धारकों को भी IPPB की सेवाएं उन्हें अपने खातों को लिंक करके मिलेगी. हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेमेंट्स बैंक को कर्ज और बीमा की सेवाएं शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में IPPB ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ अपने खाताधारकों को कर्ज मुहैया कराने के लिए समझौता किया है.
प्रधानमंत्री ने IPPB को लॉन्च करते हुए कहा, 'इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा, जो साल 2014 में जन धन योजना के लॉन्च करने से शुरू हुआ था.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आनेवाले किसान और मजदूर इसके प्रमुख लाभार्थियों में से एक होंगे, क्योंकि उन्हें उनके दावों का भुगतान पेमेंट्स बैंक से किया जाएगा ।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक - न खाता नम्बर , न ही पासवर्ड , नये तरीके से होगा लेनदेन
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 01, 2018
Rating: 5