Breaking News

गोरखपुर : मासिक समीक्षा बैठक में सदर तहसील ने टारगेट से ज्यादे की वसूली , एडीएम ने कहा - अन्य तहसील ले इनसे सीख

*गोरखपुर*

अमित कुमार
गोरखपुर 7 सितंबर 2018 ।।
जिलाधिकारी गोरखपुर सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में मासिक राजस्व समीक्षा बैठक करते हुए एडीएम वित्त विधान जयसवाल ने बताया कि जनपद में राजस्व वसूली में सदर तहसील सर प्लस राजस्व वसूली करते हुए जनपद में सबसे बढ़िया कार्य किया है उम्मीद करते हैं इसी तरह सभी तहसील के एसडीएम व् तहसीलदार मिलकर सदर तहसील जैसा राजस्व वसूली करेंगे ।