गोरखपुर की बेटी ने किया जनपद का नाम रौशन , वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में वैज्ञानिक पद पर चयन पर हर्ष
वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में वैज्ञानिक पद पर चयन पर हर्ष
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 19 सितम्बर 2018 ।।गोरखपुर के डॉ प्रीति त्रिपाठी पुत्री लक्ष्मी कांत त्रिपाठी और सुधा त्रिपाठी, निवासिनी -बिलंदपुर, गोरखपुर को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के ग्रुप-ए के राजपत्रित सेवा में वैज्ञानिक पद पर चयन पर उनके गांव और जनपद में हर्ष का माहौल है । डॉ प्रीति त्रिपाठी शुरू से ही मेधावी और प्रथम श्रेणी की छात्रा रही हैं ,हाई स्कूल से लेकर परास्नातक तक उन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है । इसके बाद डॉ प्रीति ने बेस्ट पी.एच.डी ,युवा पर्यावरणविद्, कोठारी फेलोशिप, यंग साइंटिस्ट जैसे फेलोशिप पा चुकी है।
डॉ प्रीति वर्तमान में अवध विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर पर्यावरण विभाग में कार्यरत है।
इनके पति पंकज कुमार पांडेय पी सी एस
अधिकारी है जो गोरखपुर में सेल टैक्स विभाग में नियुक्त है । डॉ प्रीति की इस सफलता से पंकज पांडेय(पति), जे पी उपाध्याय(नाना),जितेंद्र त्रिपाठी,गोरखनाथ त्रिपाठी, डॉ राजा वशिष्ठ त्रिपाठी, भाई सुनील त्रिपाठी, मामा संजय, राकेश, अजय ,सहित उनके परिवार उनके मित्रों ने इस सफलता पर मिठाईयां बाटी और उनको शानदार सफलता की बधाई दी।