बड़हलगंज गोरखपुर : चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत का भाई ने लगाया आरोप
चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत का भाई ने लगाया आरोप
अमित कुमार की रिपोर्ट
बड़हलगंज गोरखपुर 15 सितम्बर 2018 ।।
बड़हलगंज क्षेत्र के बेलसड़ी गांव निवासी धर्मवीर की 26 वर्षीय पत्नी रीमा की चिकित्सक की लापरवाही के चलते मौत हो गयी। मृतिका रीमा का बड़हलगंज बाईपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में सिजेरियन आपरेशन से बच्ची पैदा हुई थी।
शनिवार को देर शाम वाराणसी से एम्बूलैंस से रीमा का शव लेकर बड़हलगंज कोतवाली पहुंचे रीमा के भाई चुन्नू ने बताया कि 12 सितंबर को शाम छः बजे गर्भवती रीमा को बड़हलगंज बाईपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाने लाया था इस दौरान चिकित्सक ने कहा कि टाइम हो गया है आपरेशन करना होगा। बकौल चुन्नू उसने 10 हजार रुपए जमा किया। आपरेशन किया गया बच्ची पैदा हुई। 13 सितंबर की सुबह चिकित्सक ने रीमा की स्थति गम्भीर बताते हुए स्वयं फातमा हास्पिटल मउ ले गए। चुन्नू ने बताया कि रीमा को भर्ती करने के बाद चिकित्सक बड़हलगंज चले गये। इस दौरान रीमा की हालत काफी बिगड़ गई। 14 सितंबर को रीमा को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहां एक बड़े हास्पिटल में आज दोपहर दो बजे रीमा की मौत हो गयी। चुन्नू ने बताया कि आपरेशन के बाद ही रीमा की हालत गंभीर हो गयी थी। बड़हलगंज में ही लापरवाही हुई है। बड़हलगंज कोतवाल चन्द्रभान सिंह ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है।समाचार देने तक तहरीर नहीं दी गयी थी।