लखनऊ : चिनहट स्थित नहर में दूसरे दिन भी मिले शव , दो युवतियों के क्षतविक्षत शव , मचा हड़कंप
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 15 सितम्बर 2018 ।।चिनहट इलाके में शुक्रवार को दो और युवतियों के क्षत-विक्षत शव इंदिरा नहर में उतराते मिले। एक का सिर गायब था। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या करके उनकी लाश नहर में फेंकी गई। चार दिन पहले भी इंदिरा नहर में युवती का शव मिलने की गुत्थी अभी नहीं सुलझ सकी है।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे इंदिरा नहर के जुग्गौर रेग्युलेटर पर दो युवतियों के क्षत-विक्षत शव फाटक में फंसे होने की सूचना मिली। इनमें करीब 30 वर्षीय युवती का सिर गायब था। उसके तन पर कपड़े नहीं थे, जबकि 25 वर्षीय नजर आ रही दूसरी युवती के तन पर टी-शर्ट थी। शवों की शिनाख्त न होने पर लावारिस में दर्ज करके मॉर्च्युरी भेजा गया है।
सोमवार सुबह भी जुग्गौर में इंदिरा नहर रेग्युलेटर से युवती का अर्धनग्न शव मिला था। क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर चक्रेश मिश्रा ने बताया कि विभिन्न जिलों को शव मिलने की सूचना दी गई है और लापता युवतियों का हुलिया मालूम करके तीनों शवों से मिलान कराने के आदेश दिए गए हैं।
घंटा भर रही अफरातफरी
नहर में दो और युवतियों के शव मिलने की खबर फैलते ही भीड़ एकत्र हो गई। शव मिलने का सिलसिला जारी होने से आक्रोशित नागरिकों ने पुलिस पर गुत्थी सुलझाने में लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि दरिंदगी के बाद युवतियों की हत्या करके शव नहर में फेंके जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने भीड़ को शांत कराने के साथ गोताखोरों की मदद से शव निकलवाए।