Breaking News

कानपुर से बड़ी खबर : यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस की बड़ी सफलता
कानपुर से हिजबुल मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आंतकी गिरफ्तार
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 13 सितम्बर 2018 ।। यूपी एटीएस को 
आज सुबह बड़ी कामयाबी मिली है । इसने कानपुर के चकेरी से  आतंकी कमरूज्जमा को गिरफ्तार किया है  जो किराये के मकान में रह रहा था। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि कमरूज्जमा को आज एटीएस ने कानपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया ।यह
असम के नौगांव का रहने वाला है।उन्होने बताया कि कमरूज्जमा गणेश चतुर्थी पर हमले की फिराक में था तथा कई वीआईपी भी इसके निशाने पर थे।
 पुलिस महानिदेशक के अनुसार कमरूज्जमा के मोबाइल से कानपुर के कई मंदिरों के चित्र व वीडियो मिले हैं,जिनकी जांच की जा रही है।उन्होने कहा कि इस मामले में एनआईए की भी मदद ली जा रही है।
  पकड़ा गया आंतकी मुठभेड़ में मारे जा चुके आंतकी सैफुललाह का साथी बताया जाता है।कमरूज्जमा हथियार के साथ सोशल मीडिया में अपनी फोटो डालने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था।