गोरखपुर : मछली विक्रेता का मिला शव , हत्या की आशंका , मंदिर का पुजारी हिरासत में
*ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर*
गोरखपुर 20 सितम्बर 2018 ।।
गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत महादेव झारखंडी स्थित रामगढ़ ताल देईया माता मंदिर के पास मछली बिक्रेता का शव बरामद हुआ है । हत्या की आशंका
व्यक्त की जा रही है ।मृतक मुकामी थाना क्षेत्र के भैरोपुर का रहने वाला था तथा कूड़ाघाट में मछली बेचने का काम करता था।
कैंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत महादेव झारखंडी स्थित रामगढ़ ताल देईया माता मंदिर के पास मछली बिक्रेता का शव बरामद हत्या की आशंका। मृतक मुकामी थाना क्षेत्र के भैरोपुर का रहने वाला था ! मृतक की पहचान रामचन्द्र पासी के रूप में हुई । मृतक कूड़ाघाट में मछली बेचने का काम करता था । आक्रोशित लोगों ने रामगढ़ ताल स्थित पूल पर लगाया जाम ! जाम लगभग एक घंटे से अधिक रहा ! जामकर्ता पुलिस से उलझ गए और हाथापाई भी की नौबत आ गयी ! कैंट इंस्पेक्टर रवि कुमार राय ने लाठीचार्ज की धमकी देकर दबाव बनाकर जामखुलवाया । हत्या के शक में पुलिस ने देईयामाता मंदिर के पुजारी को हिरासत में लिया। पुलिस ने जल्द खुलासे की बात कही !
गोरखपुर 20 सितम्बर 2018 ।।
गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत महादेव झारखंडी स्थित रामगढ़ ताल देईया माता मंदिर के पास मछली बिक्रेता का शव बरामद हुआ है । हत्या की आशंका
व्यक्त की जा रही है ।मृतक मुकामी थाना क्षेत्र के भैरोपुर का रहने वाला था तथा कूड़ाघाट में मछली बेचने का काम करता था।
कैंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत महादेव झारखंडी स्थित रामगढ़ ताल देईया माता मंदिर के पास मछली बिक्रेता का शव बरामद हत्या की आशंका। मृतक मुकामी थाना क्षेत्र के भैरोपुर का रहने वाला था ! मृतक की पहचान रामचन्द्र पासी के रूप में हुई । मृतक कूड़ाघाट में मछली बेचने का काम करता था । आक्रोशित लोगों ने रामगढ़ ताल स्थित पूल पर लगाया जाम ! जाम लगभग एक घंटे से अधिक रहा ! जामकर्ता पुलिस से उलझ गए और हाथापाई भी की नौबत आ गयी ! कैंट इंस्पेक्टर रवि कुमार राय ने लाठीचार्ज की धमकी देकर दबाव बनाकर जामखुलवाया । हत्या के शक में पुलिस ने देईयामाता मंदिर के पुजारी को हिरासत में लिया। पुलिस ने जल्द खुलासे की बात कही !