Breaking News

फैजाबाद : सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त निगम समिति सभापति रामचंद्र यादव ने कुड़वा घाट पहुंचकर रेस्क्यू का लिया जायजा

सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त निगम समिति सभापति रामचंद्र यादव ने कुड़वा घाट पहुंचकर रेस्क्यू का लिया जायजा


अमरगंज , फैजाबाद 21 सितम्बर 2018 ।।

गोमती नदी के कुड़वा घाट में नाव पलटने की घटना पर सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त निगम समिति सभापति रामचंद्र यादव कुड़वा घाट पर पहुंचकर रेस्क्यू का लिया जायजा । नदी में डूबे बच्चों के परिवारी जनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और रेस्क्यू टीम को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश भी दिए।
थाना कुमारगंज के देवगांव चौकी के इदिलपुर गांव के लोग मध्यरात्रि लगभग 2 बजे नाव पर सवार होकर ताजिया देखने के लिए अमेठी जनपद में जा रहे थे गोमती नदी पार करने में कुछ दूरी बची थी की अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गई नाव पलटने से नाव में सवार 10 लोग नदी में डूबने लगें हालाँकि सात लोगों ने किसी तरीके से तैर कर अपनी जान बचाई, जबकि तीन बच्चे नदी में डूब गए जिनमें से एक का शव प्राप्त हुआ है दो की खोजबीन की जा रही है।
एसओ कुमारगंज श्रीनिवास पांडे व चौकी इंचार्ज देवगांव लालधर अमेठी जिले की पुलिस टीम के साथ नदी में डूबे बच्चों की कर रहे हैं खोज ।