Breaking News

गोरखपुर : कूड़े कचरे को लेकर सयुक्त छात्र संघ ने शांति पूर्ण ढंग से किया प्रदर्शन

*गोरखपुर न्यूज़*


कूड़े कचरे को लेकर सयुक्त छात्र संघ ने शांति पूर्ण ढंग से किया प्रदर्शन


अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 सितम्बर 2018 ।। सुबह 7:00 बजे लाल डिग्गी पार्क के पास में कूड़ा कचरा को लेकर संयुक्त छात्र संघ मोर्चा के द्वारा शांति में धरना प्रदर्शन किया गया महापौर नगर आयुक्त के मुर्दाबाद के नारे लगे उन्होंने अपनी मांग रखी कि यहां से कूड़ा हटाया जाए आए दिन इस कूड़े से अनेकों अनेक संक्रामक बीमारियां चलती रहती हैं आप और फैलने का खतरा भी बना रहता है आप तस्वीरों में देख रहे होंगे बहुत गंदगी दिखाई दे रही है लाल डिग्गी पार्क के बगल में है वहां से आने जाने वाले लोग बिना अपनी नाक बंद किए नहीं गुजर सकते इनकी मांगे साफ है की स्वच्छता का अभियान तो बड़े जोरों शोरों से चलाया जा रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री के शहर मैं ही स्वच्छता अभियान को यहां का नगर निगम आईना दिखा रहा है ।