गोरखपुर : अबूझ परिस्थिति में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अबूझ परिस्थिति में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अमित कुमार की रिपोर्ट
हरनही बांसगांव , गोरखपुर 18 सितम्बर 2018 ।।
बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतर्गत सरबसी गांव की रामपलट यादव की लड़की उम्र 17 वर्ष किसी कारणवश आत्महत्या कर लेने की खबर है ।
बता दे कि राम पलट यादव ग्राम विकास अधिकारी के पद पर पिपरोली में तैनात हैं । वह अपने परिवार के साथ गोरखपुर निवास करते है उनकी लड़की दिव्य ज्योति 17 वर्ष गोरखपुर में इंटर फाइनल वर्ष की छात्रा थी ।तीन-चार दिन पहले परिवार के साथ गाँव पर आए हुए थे तभी आज दिल में 12:00 बजे उनकी लड़की फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली । मौके पर चौकी प्रभारी मृत्युंजय राय व कोतवाल बांसगांव संतोष कुमार यादव पहुंच गये है कागजी कार्रवाई में जुट गए हैं।
अमित कुमार की रिपोर्ट
हरनही बांसगांव , गोरखपुर 18 सितम्बर 2018 ।।
बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतर्गत सरबसी गांव की रामपलट यादव की लड़की उम्र 17 वर्ष किसी कारणवश आत्महत्या कर लेने की खबर है ।
बता दे कि राम पलट यादव ग्राम विकास अधिकारी के पद पर पिपरोली में तैनात हैं । वह अपने परिवार के साथ गोरखपुर निवास करते है उनकी लड़की दिव्य ज्योति 17 वर्ष गोरखपुर में इंटर फाइनल वर्ष की छात्रा थी ।तीन-चार दिन पहले परिवार के साथ गाँव पर आए हुए थे तभी आज दिल में 12:00 बजे उनकी लड़की फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली । मौके पर चौकी प्रभारी मृत्युंजय राय व कोतवाल बांसगांव संतोष कुमार यादव पहुंच गये है कागजी कार्रवाई में जुट गए हैं।