Breaking News

गोरखपुर : मुख्यमंत्री निवास के पास के मुहल्ले में गंदे पानी मे जनाजे तक को ले जाने को मजबूर लोग , नगर निगम की उपेक्षा कारण

*गोरखपुर न्यूज़*

मुख्यमंत्री के मोहल्ले के पास के मुहल्ले का हाल
कीचड़ और गंदे पानी के बीच जनाजे को भी लेकर  गुजरने को मजबूर लोग


अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 5 सितम्बर 2018 ।। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार विकास की लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर निवास स्थान के पास के मुहल्ले अहमदनगर चक्सा हुसैन वार्ड नंबर 64 अकबरी जामा मस्जिद के पास का बुरा हाल है । नगर निगम की उपेक्षा के चलते इस क्षेत्र के निवासियों को किसी के इंतकाल के बाद जनाजे को ले जाने के लिये भी गंदे पानी और कीचड़ के बीच से ले जाना मजबूरी का सबब बन गया हैं । योगी सरकार ने 15 जून तक सड़को को गड्ढा मुक्त करने के दावे किये और जलजमाव की समस्या   को दूर करने की कार्य योजना भी बनायी लेकिन नगर निगम के आला अधिकारियों की लापरवाही से इसे अभी तक अमली जामा नही पहनाया जा सका है ।
हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने समस्याओं को दूर करने के लिए आमरण अनशन और भूख हड़ताल भी किया लेकिन झूठा आश्वासन देकर समाप्त करा दिया गया। अभी हालात जस का तस है। जिसको लेकर 6 सितंबर को सुबह 10:00 बजे नूरी जामा मस्जिद चौराहे पर अहमदनगर से लोग इकट्ठा होकर जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन देंगे और रानी लक्ष्मी बाई पार्क पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।