Breaking News

बलिया : अध्यक्ष सभासदो की रार पहुंची कमिश्नर के द्वार ,सभासदों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा

 सभासदो ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा

 बलिया 19 सितम्बर 2018 ।।
नगर पालिका परिषद बलिया की अध्यक्ष सभासदों के बीच चल रही रार मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने बलिया के सिकंदरपुर आये मंडलायुक्त के दरबार तक पहुंच गयी । सभासदो ने  मंडलायुक्त  को 5 सूत्रीय अपना मांग पत्र सौपा जिनमे मुख्य रूप से 1- नगर पालिका के अध्यक्ष का वित्तीय पावर सीज करने 2-आर्यन तथा ग्लोबल फर्मो का टेंडर निरस्त करने 3-पिछले कार्यकाल का 1 करोड 47 लाख रुपये के भुगतान की जाँच 4- जब तक जाँच पूरी न हो जाए तब तक वेतन छोडकर सभी भुगतान पर रोक लगा दी जाए 5-अधिशासी अधिकारी द्वारा फर्जी तरह से नगर पालिका को ODF करा दिए  जाने की जांच की मांग प्रमुख है ।
                   सभासद संघ के उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा गोलु ने कहा कि नगर पालिका मे व्याप्त भ्रष्टाचार की सम्पूर्ण जाँच तक हम सभासद किसी  प्रकार के दबाव में नही आयेंगे ,न सुलह करेगे तथा जाँच होने तक हम अपनी लडाई लड़ते रहेंगे और नगर पालिका मे व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटा कर दम लेंगे।  हम सभी  25 सभासद एक साथ है तथा नगर के विकास के लिए हम हर कीमत पर अपनी लडाई लड़ते रहेंगे। मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालो में जिसमें मुख्य रूप से विनोद सिंह हरिशंकर राय सुमित मिश्रा गोलु अमित दुबे संजय यादव लुती लड्डू सिह शामिल रहे ।