Breaking News

नईदिल्ली : संशोधित वीडियोयुक्त --,युवती की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा का बेटा गिरफ्तार

युवती की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा का बेटा गिरफ्तार
  अमित कुमार की रिपोर्ट 
नईदिल्ली 14 सितंबर 2018 ।। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अशोक तोमर के बेटे रोहित तोमर  द्वारा एक युवती की बुरी तरह से पिटाई किये जाने का वीडियो वायरल होने तथा इस मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात किये जाने के बाद पुलिस ने रोहित तोमर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।कोर्ट ने रोहित को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
   वीडियो वायरल होने के बाद रोहित तोमर के खिलाफ युवती ने मारपीट व रेप और उसके पिता दरोगा अशोक तोमर पर धमकी दिये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
       एक दूसरे वीडियो में रोहित अपने दरोगा पिता के साथ उस दोस्त को भी धमकाते दिखाई दे रहा है जिसने ये वीडियो वायरल किया।प्राइवेट आफिस में काम करने वाले रोहित के खिलाफ पूर्व में भी तिलकनगर थाने में एफआईआर लिखाई गयी थी तब पुलिस ने उसके पिता के प्रभाव के चलते मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही नही की थी।
  बताया जा रहा है कि रोहित की एक लड़की से शादी की बात चल रही थी परन्तु बाद में इस युवती ने शादी से इंकार कर दिया था। रोहित ने लड़की की सहेली की पिटाई कर वीडियो बनाकर उसे भेजकर धमकी दी कि अगर उसने शादी नही की तो उसका भी यही हाल करेगा। यह वीडियो इस लिये अपलोड किया गया है कि लड़कियां देखकर ऐसे कृत्य करने वाले के सामने इस लड़की की तरह आत्मसमर्पण न करे बल्कि उसका जितना हो सके मुकाबला करे क्योकि बिना मुकाबला किये दुर्गति हो ही रही है तो बचाव करके देखने मे क्या हर्ज है । ऐसी परिस्थितियों में लड़कियों को नाखून दांत का इस्तेमाल करते हुए लड़को के अंदरूनी अंगो पर प्रहार करके बचने की कोशिश की जानी चाहिये ।