Breaking News

सुखपुरा(बलिया): सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का हब बनता सुखपुरा

जिलापूर्ति अधिकारी की उदासीनता कालाबाजारियों के लिये वरदान
एक माह में दूसरी बार भारी मात्रा में पकड़ में आने से सप्लाई विभाग कटघरे में
रत्नेश सिंह की रिपोर्ट
सुखपुरा(बलिया) 29 सितम्बर 2018: जिस
तरह नकल माफियाओ के वर्चस्व के लिये जनपद का नगरा और बेल्थरा क्षेत्र कुख्यात है उसी तरह जनपद का सुखपुरा क्षेत्र खाद्यान माफियाओ के कर्मभूमि के रूप में चर्चित होता जा रहा है ।एक माह के अंदर दूसरी बार भारी मात्रा में खाद्यान्न का बरामद होना जिलापूर्ति अधिकारी और इनके कार्यालय के मातहतों की कार्य प्रणाली कटघरे में खड़ा तो कर ही रही है ।बता दे कि क्षेत्र के बनरही गांव में सुखपुरा पुलिस ने शुक्रवार की रात डीसीएम पर लदी 190 बोरी सरकारी खाद्यान( चावल) बरामद करने के साथ भारी मात्रा में खाद्यान से भरे एक निजी गोदाम को सील कर दिया । पुलिस ने चालक व खलासी के साथ ही 4 मजदूरों को भी हिरासत में लिया । मुखबीर की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुखपुरा रामकृष्ण द्विवेदी ने अपने सहयोगियों के साथ थाना क्षेत्र के बनरही गांव में भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान से भरे एक निजी गोदाम पर छापा मारकर गोदाम को सील कर दिया तथा उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए गोदाम से बिहार कालाबाजारी करने के लिए जा रहे डीसीएम पर लदा 190 बोरी चावल बरामद करने के साथ चालक,खलासी सहित चार मजदूरों को हिरासत में ले लिया।क्षेत्र में सरकारी खाद्यान के काला बाजारी का धंधा काफी दिनों से फल-फूल रहा है जो बिना किसी बाधा के अनवरत जारी है । गरीबों का निवाला खुलेआम काला बाजार में चला जा रहा है। इसी महीने के पहली तारीख को थाना क्षेत्र के भलुही गांव में पुलिस ने छापा मारकर एक निजी मकान से 200 बोरी सरकारी खाद्यान्न गेहूं,चावल बरामद करने के साथ ही 2 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया था ।
फोटो ---
सुखपुरा पुलिस द्वारा काला बाजार को जा रहे डीसीएम पर लदी सरकारी खाद्यान्न (चावल)