Breaking News

बलिया : सुनियोजित रणनीति और कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी : एसपी श्रीपर्णा गांगुली


सुनियोजित रणनीति और कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी : एसपी श्रीपर्णा गांगुली

इमरान खान की रिपोर्ट
बलिया 23 सितम्बर 2018 ।। शिक्षा वह एकमात्र साधन है जिसके द्वारा आप अपने साध्य को सुगमता से प्राप्त कर सकते हैं l ध्यान रहे कि आप अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार अपने शैक्षिक उद्देश्यों का निर्धारण करें l लक्ष्यनिर्धारण के बाद उसमें अटूट विश्वास, सुनियोजित रणनीति और कठिन परिश्रम उसे जल्दी प्राप्त करने में मददगार होते हैं l
उक्त बातें गौरी शंकर राय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, करनई के सभागार में आयोजित शैक्षिक गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि बलिया पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने कहीं  ।






एसपी ने कहाकि  छात्राओं से व्यक्तित्व विकास, सुरक्षा, रोजगार, स्वावलंबन और संस्कार पर बातें करते हुए श्रीमती गांगुली ने कहा कि वर्तमान समाज में अपने को टिकाए रखने के लिए परिवार, पड़ोस, समाज, कानून और सरकार पर बराबर की जागरूकता बनाए रखनी होगी l कहीं भी, कभी भी आपके साथ या किसी महिला के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न हो तो तत्काल महिला हेल्पलाइन 1090 पर संपर्क करें, आपको यथोचित सहायता मिलेगी l

छात्राओं को नसीहत देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपके माता-पिता, अभिभावक आप के सबसे बड़े शुभचिंतक हैंl अपने जीवन में तथा अपने फैसलों में उन को तरजीह देने की आदत डालें l मुझे अच्छा लग रहा है कि गौरी शंकर राय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों की शिक्षा में पूरी सुचिता और संवेदना के साथ कार्य कर रहा है l श्रीमती गांगुली के अलावा वरिष्ठ चित्रकार डॉ इफ्तेखार खान तथा वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने भी इस गोष्ठी को संबोधित किया l

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने महिला हिंसा पर आधारित नुक्कड़ नाटक "वजूद" का शानदार मंचन किया तथा "वह सुबह कभी तो आएगी" शीर्षक से सामूहिक गीत भी प्रस्तुत किया l पुलिस अधीक्षक द्वारा रंगकर्मी कुमारी सोनी, अर्जुन, आशीष त्रिवेदी तथा चित्रकार डॉ इफ्तेखार खान को सम्मानित भी किया गया । महाविद्यालय की तरफ से श्रीमती गांगुली को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह देते हुए प्रबंधक वीरेंद्र राय ने कहा कि आप जैसी पुलिस अधिकारी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं l हमें गर्व हैं कि आप जैसे कर्मठ, जुझारू और ईमानदार व्यक्ति हमारे जनपद का नेतृत्व कर रहा है l इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने महाविद्यालय परिसर में छात्राओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु लगाए गए आर.ओ. वाटर कूलर का शुभारंभ किया तथा  पौधारोपण भी किया l स्वागत व संचालन  डी.एल.एड. विभागाध्यक्ष धनंजय राय ने किया ।

एसपी ने किया पौद्यरोपण

 पुलिस अधीक्षक ने महाविद्यालय के ठीक सामने, तालाब के किनारे छात्राओं तथा करनई ग्राम वासियों के सहयोग से सदैव जीवनदाई  ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष, पीपल के पौधे का रोपण कर यह संदेश दिया कि वृक्ष हमारे जीवन है इनकी सुरक्षा और हमारी सुरक्षा है ।