Breaking News

गोरखपुर : मुहर्रम पर निकलने वाले कुछ जुलूस व गश्त के कार्यक्रम घोषित




मुहर्रम पर निकलने वाले कुछ जुलूस व गश्त
के कार्यक्रम
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 13 सितम्बर 2018 ।।

  मुहर्रम की 01 तारीख से मस्जिदों में 'जिक्रे शोहदा-ए-कर्बला' महफिल शुरू। तीन तारीख को मियां साहब इमामबाड़ा के अंदर मियां साहब का 'गश्त' रवायत के मुताबिक होगा। इमामबाड़ा में तीसरी मुहर्रम की शाम से सोने-चांदी ताजिया को देखा जा सकता है।


*मुहर्रम की 4 तारीख की रात मे विभिन्न मोहल्लों से जुलूस निकलेगा। जिसमें खोखरटोला, रहमतनगर, घासीकटरा, ऊंचवां, जाफरा बाजार, इलाहीबाग, मोहनलालपुर, पिपरापुर सहित अन्य मोहल्ले शामिल होंगे। जुलूस में झंडा, अलम, परचम, विभिन्न मस्जिदों के आकर्षक मॉडल (रौशन चौकी), ऊंट, घोड़ा आदि शामिल रहेगा। इमामबाड़ा में मियां साहब का गश्त मामूल के मुताबिक होगा। दोपहर में शिया समुदाय द्वारा हाल्सीगंज से मातमी जुलूस निकाला जायेगा।


*मुहर्रम की 5 तारीख को मियां बाजार स्थित मियां साहब इमामबाड़ा से रवायती "शाही जुलूस" निकलेगा। इसके अलावा भगवती अखाड़ा बक्शीपुर, बड़े काजीपुर, इलाहीबाग आदि मोहल्लों से भी जुलूस निकलेगा। रात में शिया समुदाय द्वारा खूनीपुर से मातमी जुलूस निकलेगा। इसके अलावा चिंगी शहीद, हांसूपुर, नरकटिया आदि मोहल्लों का जुलूस निकलेगा ।



*मुहर्रम की 6 तारीख को दिन में अस्करगंज, मियां बाजार, इस्माईलपुर का जुलूस सहित अन्य मोहल्लों का जुलूस निकलेगा। रात में खूनीपुर से शेख झाऊं की मेंहदी, निजामपुर का जुलूस, शिया समुदाय द्वारा मातम का जुलूस अस्करगंज से निकलेगा।



*मुहर्रम की 7 तारीख को दिन में छोटे काजीपुर, मियां बाजार, शाहमारुफ, निकाह घर, इमली का पेड़ छोटे काजीपुर, घोषी पुरवा, गोलघर, जटेपुर, शाहपुर, रेलवे कालोनी, धम्माल आदि मोहल्लों का जुलूस निकलेगा। रात में बड़गो, गेहुंआ सागर, रुदलपुर, अजयनगर, धम्माल, अलहदादपुर, बनकटी चक, बेनीगंज, रसूलपुर, अलीनगर, हाल्सीगंज आदि मोहल्लो का जुलूस निकलेगा।



*मुहर्रम की 8 तारीख दिन में तुर्कमानपुर कसाईबाड़ा का जुलूस निकलेगा और रात में सुल्तान खां मस्जिद तुर्कमानपुर से 'लठिया सलार' का जुलूस, पहाड़पुर, तुर्कमानपुर से समीर की मेंहदी, बिंद टोला, जाफरा बाजार आदि मोहल्लो से जुलूस निकलेगा। शिया समुदाय का मातमी जुलूस हाल्सीगंज से निकलेगा।



*मुहर्रम की 9 तारीख को रात में मियां साहब इमामबाड़ा से रवायती "शाही जुलूस" सहित अस्करगंज, छोटे काजीपुर, खूनीपुर, इस्माईलपुर, रहमतनगर आदि मोहल्लों से जुलूस निकलेगा। गोलघर में लाइन की ताजिया का जुलूस सभी के आकर्षण का केंद्र होगा। शाम को ही इमाम चौकों पर छोटी-बड़ी ताजिया रख दी जायेंगी। 'हजरत सैयदना इमाम हुसैन व शोहदा-ए-कर्बला' के इसाले सवाब के लिए "नियाज-फातिहा" घरों, मस्जिदों व इमाम चौकों पर होगी। शर्बत, खिचड़ा व मलीदा पर विशेष "फातिहा" दिलायी जायेगी।



*मुहर्रम की 10 तारीख को प्रमुख मस्जिदों व घरों में 'जिक्रे शोहदा-ए-कर्बला' की महफिलों या मजलिसों का समापन होगा। हजरत सैयदना इमाम हुसैन व शोहदा-ए-कर्बला के इसाले सवाब के लिए "नियाज- फातिहा" होगी। खिचड़ा, मीठा चावल (जर्दा), पानी-शर्बत का स्टाल लगाकर आवाम में बांटा जायेगा। दिन में मियां साहब इमामबाड़ा का रवायती "शाही जुलूस" निकलेगा साथ ही अस्करगंज, भगवती अखाड़ा बक्शीपुर, इस्माईलपुर, खूनीपुर, तुर्कमानपुर, चिंगी शहीद, छोटे काजीपुर, जाफराबाजार, बिंद टोला आदि मोहल्लों का भी जुलूस निकलेगा। रात में लाइन की ताजिया का जुलूस एवं अन्य ताजियों का जुलूस, फसाहत की साड़नी उर्दू बाजार से निकलेगी। रहमतनगर, रुदलपुर, बड़गो, गेहुंआ सागर, गोलघर, बनकटीचक, हांसूंपुर, जटेपुर, घोषीपुरवा, चक्शा हुसैन, जाहिदाबाद, रेलवे कालोनी, बिछिया कालोनी, शाहपुर, तारामंडल, मोहद्दीपुर आदि मोहल्लों से भी जुलूस निकलेगा। जुलूस के बाद जाफरा बाजार कर्बला सहित अन्य चिहिंत स्थानों पर ताजिया दफन किया जाता है।