Breaking News

गोरखपुर : बाइक सवार युवकों ने युवक को मारी गोली , युवक जिला अस्पताल रेफर

बाइक सवार युवकों ने युवक को मारी गोली                 युवक जिला अस्पताल रेफर 


अमित कुमार की रिपोर्ट
 गोरखपुर 14 सितंबर 2018 ।।गगहा थाना क्षेत्र के जमीन भीटी निवासी 35वर्षीयअमरजीत सिंह पुत्र शंभु सिंह शुक्रवार की रात करीब 8बजकर 30मिनट पर शौच  कर वापस घर आ रहे थे अभी अपने घर से मात्र कुछ ही कदम दूर थे तभी  बाइक सवार दो अज्ञात युवक आए और अमरजीत सिंह के उपर गोली चला दी ।अमरजीत को गोली कन्धे व पीठ पर लगी है गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गये ।और गोली मारकर कर दोनों अज्ञात युवक बाइक से  हाटाबाजार की तरफ भाग गए ।गोली की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर घायल अमरजीत  को  हाटाबाजार स्थित सरकारी स्वास्थ केन्द्र ले गए जहा पर डाक्टों ने घायल को  जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।मामले की जानकारी परिजनो ने गगहा पुलिस को दी।  पुलिस मौके पर पहुंचकर  छानबीन कर रही है। इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने बताया की युवक शौच से वापस घर लौट रहे थे उसी समय बाइक सवार बदमाशों ने इनके ऊपर गोली चला दी है।