गोरखपुर : मंगलवार को हुए पार्लर संचालिका रेनू सिंह हत्याकांड में पति ही निकला हत्यारा , आला कत्ल बरामद
*गोरखपुर अपडेट*
11 सितम्बर 2018 को थाना क्षेत्र तिवारीपुर के
अ0वि0 कालोनी सूर्य बिहार में महिला की हत्या कर लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा
पति ही निकला पत्नी का कातिल, हत्या मे प्रयुक्त अलाकत्ल बरामद
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 12 सितम्बर 2018 ।।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु एसएसपी शलभ माथुर (आई0पी0एस0) के द्वारा, 11 सितम्बर 2018 को प्रकाश में आयी व्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या/लूट की घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु टीम बनाकर लगाया गया था। एसएसपी शलभ माथुर ने इस हत्याकांड का खुलासा प्रेसवार्ता के दौरान मृतका के पति को हत्यारा के रूप में पेश करके किया ।
बताया कि इस हत्याकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेकर पुलिस अधीक्षक नगर, व पुलिस अधीक्षक अपराध, जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/क्राईम, तथा क्षेत्राधिकारी बॉसगांव के नेतृत्व में प्र0निरीक्षक तिवारीपुर, थानाध्यक्ष सहजनवॉ व प्रभारी स्वॉट अपराध शाखा को मय टीम के साथ घटना में शामिल अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाया गया था। उक्त टीमो द्वारा हत्या में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जानकारी व इनके गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा था। उसी क्रम में घटना स्थल का सघन निरीक्षण फोरेन्सिक टीम की ओपीनियन तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन से मृतका के पति के बयानो में घटना के बाद से ही परस्पर विरोधभास था। घटना के अनावरण हेतु मुखबिर खास भी लगाये गये थे। मृतका रेनु सिहं के पति द्वारा सूचना दिया गया कि मै सुबह टहलने चला गया था ,मेरे टहलने जाने के बाद दरवाजा खुले होने के कारण बदमाश घर में घुसकर लूटपाट किये तथा विरोध करने पर मेरे पत्नी कि हत्या कर दिये। मुखबिरो द्वारा सूचना दी गयी कि मृतका रेनु सिहं के पति सुनिल सिहं द्वारा घटना को कारित कर कृतिम लूटपाट का माहौल दिखाया गया है जिससे पुलिस की शक की सुई लूटेरे व बदमाशों के ईर्द गिर्द घुमें। सूचना संकलन के क्रम मे कालोनियों मे लगे विभिन्न सीसीटीबी कैमरो को खंगाला गया जिसमें फुटेज मे घटना के बाद मृतका के पति सुनिल सिहं आलाकत्ल व रक्तरंजित कपड़ों को फेकने हेतु झोले मे रखकर झोला हाथ मे लटकाये हुये जाते हुये दिख रहा है। सभी साक्ष्य मृतका के पति द्वारा ही घटना कारित किये जाने की तरफ इंगित कर रहे थे ।मृतका के पति सुनिल सिहं की तलाश की गयी तो वह घर पर नही मिला, मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि सुनील सिहं कही भागने के फिराक में डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ा है। इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 तिवारीपुर थानाध्यक्ष सहजनवॉ तथा स्वॉट प्रभारी मय हमराहीयान डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुॅचे ।पुलिस कर्मियों को देखकर मृतका का पति सुनिल सिहं भागना चाहा जिसे मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम मे अभियुक्त टूट गया तथा जुर्म की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि पति-पत्नी में देर रात घरेलु बातो को लेकर विवाद हो गया, मेरी पत्नी रेनु सिहं द्वारा हमको काफी अशोभनीय बाते कही गयी, जिस पर मैने क्षुब्ध होकर लोढ़े से वार कर दिया। जिस कारण रेनु सिहं की मृत्यु मौके पर हो गयी। घटना के बाद अभियुक्त द्वारा अपने पहने हुये कपड़ो तथा आलाकत्ल को झोले मे रखकर नाले मे फेक दिया गया था।
11 सितम्बर 2018 को थाना क्षेत्र तिवारीपुर के
अ0वि0 कालोनी सूर्य बिहार में महिला की हत्या कर लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा
पति ही निकला पत्नी का कातिल, हत्या मे प्रयुक्त अलाकत्ल बरामद
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 12 सितम्बर 2018 ।।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु एसएसपी शलभ माथुर (आई0पी0एस0) के द्वारा, 11 सितम्बर 2018 को प्रकाश में आयी व्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या/लूट की घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु टीम बनाकर लगाया गया था। एसएसपी शलभ माथुर ने इस हत्याकांड का खुलासा प्रेसवार्ता के दौरान मृतका के पति को हत्यारा के रूप में पेश करके किया ।
बताया कि इस हत्याकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेकर पुलिस अधीक्षक नगर, व पुलिस अधीक्षक अपराध, जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/क्राईम, तथा क्षेत्राधिकारी बॉसगांव के नेतृत्व में प्र0निरीक्षक तिवारीपुर, थानाध्यक्ष सहजनवॉ व प्रभारी स्वॉट अपराध शाखा को मय टीम के साथ घटना में शामिल अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाया गया था। उक्त टीमो द्वारा हत्या में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जानकारी व इनके गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा था। उसी क्रम में घटना स्थल का सघन निरीक्षण फोरेन्सिक टीम की ओपीनियन तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन से मृतका के पति के बयानो में घटना के बाद से ही परस्पर विरोधभास था। घटना के अनावरण हेतु मुखबिर खास भी लगाये गये थे। मृतका रेनु सिहं के पति द्वारा सूचना दिया गया कि मै सुबह टहलने चला गया था ,मेरे टहलने जाने के बाद दरवाजा खुले होने के कारण बदमाश घर में घुसकर लूटपाट किये तथा विरोध करने पर मेरे पत्नी कि हत्या कर दिये। मुखबिरो द्वारा सूचना दी गयी कि मृतका रेनु सिहं के पति सुनिल सिहं द्वारा घटना को कारित कर कृतिम लूटपाट का माहौल दिखाया गया है जिससे पुलिस की शक की सुई लूटेरे व बदमाशों के ईर्द गिर्द घुमें। सूचना संकलन के क्रम मे कालोनियों मे लगे विभिन्न सीसीटीबी कैमरो को खंगाला गया जिसमें फुटेज मे घटना के बाद मृतका के पति सुनिल सिहं आलाकत्ल व रक्तरंजित कपड़ों को फेकने हेतु झोले मे रखकर झोला हाथ मे लटकाये हुये जाते हुये दिख रहा है। सभी साक्ष्य मृतका के पति द्वारा ही घटना कारित किये जाने की तरफ इंगित कर रहे थे ।मृतका के पति सुनिल सिहं की तलाश की गयी तो वह घर पर नही मिला, मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि सुनील सिहं कही भागने के फिराक में डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ा है। इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 तिवारीपुर थानाध्यक्ष सहजनवॉ तथा स्वॉट प्रभारी मय हमराहीयान डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुॅचे ।पुलिस कर्मियों को देखकर मृतका का पति सुनिल सिहं भागना चाहा जिसे मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम मे अभियुक्त टूट गया तथा जुर्म की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि पति-पत्नी में देर रात घरेलु बातो को लेकर विवाद हो गया, मेरी पत्नी रेनु सिहं द्वारा हमको काफी अशोभनीय बाते कही गयी, जिस पर मैने क्षुब्ध होकर लोढ़े से वार कर दिया। जिस कारण रेनु सिहं की मृत्यु मौके पर हो गयी। घटना के बाद अभियुक्त द्वारा अपने पहने हुये कपड़ो तथा आलाकत्ल को झोले मे रखकर नाले मे फेक दिया गया था।