बलिया : समयान्तर्गत, गुणवत्तापरक हो शिकायतों का निस्तारण: डीएम
समयान्तर्गत, गुणवत्तापरक हो शिकायतों का निस्तारण: डीएम
सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 147 में 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
बलिया 4 सितम्बर 2018 : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मॉडल तहसील के सभागार में संम्पन हुआ। इसमें कुल 147 मामले आए, जिनमें 11 का निस्तारण मौके पर कराया गया। पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत व राजस्व के मामले भी रहे। गड़वार थाना क्षेत्र से सम्बंधित मामले खूब आए। डीएम ने सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादियों को सुना और उनकी शिकायत का त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। पिपराकला गांव के टुनटुन ठाकुर ने ग्राम समाज व आबादी की जमीन पर पट्टा सम्बन्धी विवाद पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। पटखौली निवासी बृजेश प्रताप सिंह ने मनरेगा एवं 14वें वित्त द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच कराने को आवेदन दिया। इस पर डीएम ने सीडीओ व डीपीआरओ को एक कमेटी गठित कर जांच कराने के साथ दोषी मिलने पर कठोर कार्यवाही करने को कहा। इसके अतिरिक्त पुलिस से संबंधित कई मामले आए। एसपी ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों को तत्काल कार्रवाई कर निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। तहसील समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, एसडीएम अश्विनी श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी एके पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व सीओ एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 147 में 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
बलिया 4 सितम्बर 2018 : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मॉडल तहसील के सभागार में संम्पन हुआ। इसमें कुल 147 मामले आए, जिनमें 11 का निस्तारण मौके पर कराया गया। पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत व राजस्व के मामले भी रहे। गड़वार थाना क्षेत्र से सम्बंधित मामले खूब आए। डीएम ने सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादियों को सुना और उनकी शिकायत का त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। पिपराकला गांव के टुनटुन ठाकुर ने ग्राम समाज व आबादी की जमीन पर पट्टा सम्बन्धी विवाद पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। पटखौली निवासी बृजेश प्रताप सिंह ने मनरेगा एवं 14वें वित्त द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच कराने को आवेदन दिया। इस पर डीएम ने सीडीओ व डीपीआरओ को एक कमेटी गठित कर जांच कराने के साथ दोषी मिलने पर कठोर कार्यवाही करने को कहा। इसके अतिरिक्त पुलिस से संबंधित कई मामले आए। एसपी ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों को तत्काल कार्रवाई कर निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। तहसील समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, एसडीएम अश्विनी श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी एके पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व सीओ एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।