Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज यानी 22 सितंबर को गोरखपुर आएंगे। मुख्यमंत्री बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री की ओर से किए जाने वाले आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की लॉचिंग में शामिल होंगे ।

इसके अलावा मुख्यमंत्री 87 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे ।

मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में भी शामिल होंगे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 सितम्बर को 10.35 बजे गोरखपुर पहुंचने के बाद गोरखपुर क्लब पहुंचेंगे ।

वहां विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद 11.55 बजे गोरखनाथ मंदिर रवाना हो जाएंगे ।

गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू होने वाले श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होने के बाद मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे ।