Breaking News

देवरिया : काइनेटिक लुब्रीकेंट के प्रोडक्ट की देवरिया में हुई लांचिंग

काइनेटिक लुब्रीकेंट के प्रोडक्ट की देवरिया में हुई  लांचिंग


कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 10 सितंबर 2018 ।। काइनेटिक लुब्रीकेंट कंपनी के प्रोडक्ट की लांचिंग का प्रोग्राम देवरिया जनपद के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी रिलीजन सेल्स मैनेजर विश्वजीत कुमार ने आज हमारे कंपनी के आल प्रोडक्ट की लांचिंग हो रही है आगामी 15 दिनों में देवरिया के अधिकतर दुकानों पर हमारे प्रोडक्ट दिखने लगेंगे हमारी कंपनी द्वारा जनपद में सुपर स्टॉकिस्ट के रूप में मोहन यादव बैतालपुर को बनाया गया है ।एडमिशट्रेशन हेड राहुल कुमार ने  न बताया हमारे कम्पनी का उद्देश्य प्रोडक्ट की बिक्री के साथ ही शहर के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देना है ।सोशल एक्टीविटी प्रोगामर विनोद कुमार पांडेय ने बताया की सामाज और ग्रामीण क्षेत्रों   में जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रम को आयोजित करा कर लोगों में एक नया संदेश पहुंचाना है जिसमें वृक्षारोपण, स्कूल एक्टिविटी प्रोग्राम, सेव वाटर फॉलो द ट्रैफिक रूल एवं एवाइड यूज आफ प्लास्टिक जैसे प्रोग्राम का स्कूल और जनपद के सभी ब्लाको स्तर पर आयोजन कर  लोगों में जागरुकता फैलाना है इस दौरान  मोहन यादव, गोविंद, राजू, सुरेंद्र, जगरनाथ, अवधेश, महेश, पिंटू, राम छबीला, जय नाथ कुशवाहा कंपनी के  स्टाफ मौजूद रहे।