गोरखपुर : खाद्य आयुक्त के निर्देश पर विभाग ने चलाया विशेष अभियान ,खेसारी की दाल की हुई जांच
खाद्य आयुक्त के निर्देश पर विभाग ने चलाया विशेष अभियान ,खेसारी की दाल की हुई जांच
अमित कुमार
गोरखपुर 19 सितम्बर 2018 ।। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. के आदेश क़े पर अभिहित अदिकारी अजीत कुमार के निर्देशन में बुधवार को सघन अभियान चलाकर खेसारी दाल के संदेह में सुरेका दाल मिल,दिलीप बेसन चौरी चौरा से एक अरहर की दाल का नमूना, एक मटर दाल का सर्वे नमूना, उठाई बाजार जगदीशपुर से एक मिश्रित दाल का नमूना तथा नंदानगर से एक अरहर दाल का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रेषित कर दिया गया है।इसी अभियान के क्रम मे उठाई बाज़ार मोतीराम अड्डा में कुल 30 खाद्य कारोबार कर्ताओ एव उपभोक्ताओं, उठाई बाजार जगदीशपुर में कुल 40 खाद्यकारोबार कर्ताओ एव उपभोक्ताओं तथा जीतपुर उठाई बाज़ार में कुल 60 खाद्य कारोबार कर्ताओ एव आम जनमानस की उपस्थिति में खेसारी दाल से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी गयी । आगे भी खेसारी दाल से संबंधित अभियान जारी रहेगा।इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय,नरेश कुमार तिवारी, सुचित प्रासाद, प्रतिमा त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार एवं नत्थू कुशवाहा सम्मिलित रहे।
अमित कुमार
गोरखपुर 19 सितम्बर 2018 ।। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. के आदेश क़े पर अभिहित अदिकारी अजीत कुमार के निर्देशन में बुधवार को सघन अभियान चलाकर खेसारी दाल के संदेह में सुरेका दाल मिल,दिलीप बेसन चौरी चौरा से एक अरहर की दाल का नमूना, एक मटर दाल का सर्वे नमूना, उठाई बाजार जगदीशपुर से एक मिश्रित दाल का नमूना तथा नंदानगर से एक अरहर दाल का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रेषित कर दिया गया है।इसी अभियान के क्रम मे उठाई बाज़ार मोतीराम अड्डा में कुल 30 खाद्य कारोबार कर्ताओ एव उपभोक्ताओं, उठाई बाजार जगदीशपुर में कुल 40 खाद्यकारोबार कर्ताओ एव उपभोक्ताओं तथा जीतपुर उठाई बाज़ार में कुल 60 खाद्य कारोबार कर्ताओ एव आम जनमानस की उपस्थिति में खेसारी दाल से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी गयी । आगे भी खेसारी दाल से संबंधित अभियान जारी रहेगा।इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय,नरेश कुमार तिवारी, सुचित प्रासाद, प्रतिमा त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार एवं नत्थू कुशवाहा सम्मिलित रहे।