बांसगांव गोरखपुर : हत्यारोपी फर्जी डॉक्टर के घर हुई मुनादी
फरार फर्जी डाक्टर राम खेलावन दुबे के घर डुग्गी पिट कर हुई मुनादी
एक मरीज की मौत में पुलिस को है तलाश
अमित कुमार
बांसगांव गोरखपुर 16 सितम्बर 2018 ।।
गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र हरनहीँ चौकी के फर्जी डाक्टर रामखेलावन दुबे पुत्र हरिराम दुबे निवासी पल्हईपार थाना खजनी द्वारा दिनांक 19जून 2018 को डॉक्टर बनकर दर्द का इंजेक्शन मनोज त्रिपाठी झुधिया निवासी को लगाने से मौत हो जाने होने के सम्बंध में बांसगांव थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था ।,चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मृत्युंजय राम द्वारा डॉ राम खेलावन दुबे को गिरप्तार करने के लिए अत्यधिक प्रयास हुआ लेकिन लगातार फरार चल रहे थे ,जिनके बिरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा NBW /82 एक्ट के आदेश पारित हुआ ।चौकी प्रभारी डॉ राम खेलावन दुबे के घर एवम अन्य सम्बन्धित स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर गांव में ढुग ढुगी पिटवाकर
मुनादी कराई गई ।