Breaking News

बलिया में महिला संगठन की सदस्यों ने जिले की महिला एसपी के खिलाफ डीएम को दिया पत्रक

बीसा महिला संस्थान ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 पुलिस अधीक्षक पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

रवि सिन्हा की रिपोर्ट
 बलिया 18 सितम्बर 2018 ।। विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान के प्रबंधक संध्या पांडे ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा जिसमें आरोप लगाया गया है, कि महिला उत्पीड़न जन समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मीना चौबे को विगत दिनों ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बलिया प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाया गया था ।  जिसमें क्रमशः अपूर्वा  नर्सिंग होम ,बाल गृह नारी निकेतन, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बलिया की घटनाओं को बता कर जांच कराने की मांग की गई थी जिसपर महिला आयोग की सदस्य ने जांच एवं कार्रवाई का निर्देश भी दिया था ।नगर क्षेत्र की संगीता पुत्री विजय के गायब होने तथा हनुमानगंज की नाबालिक लड़की जो 2 माह से गायब है जिसके संबंध में पैरवी हेतु 17 सितंबर को पुलिस अधीक्षक श्रीपणा गांगुली से पीड़िता के मां के साथ मिली थी जिसमें जिलाधिकारी के कार्यालय से पीड़िता की मां को प्रार्थना पत्र की छाया प्रति काफी मिला था जिसमें शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश था जिसको पुलिस अधीक्षक देखते ही आग बबूला हो गई और कहने लगी कि हम जिलाधिकारी के आधीन नहीं हैं, तथा मेरे व पीड़िता के मां के साथ दुर्व्यवहार की एवं झल्लाकर बोलने लगी तथा बाहर निकल जाने को बोला जब उन्हें व प्रभारी निरीक्षक को पीड़िता के संबंध में पूरी जानकारी है। शहरी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ,छात्र नेताओं, अधिवक्ताओं एवं मेरा भी मानना है कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में जैसे चोरी ,डकैती ,महिलाओं का उत्पीड़न ,अवैध बालू खनन, कच्ची शराब का निर्माण, अवैध शराब का धंधा, निर्दोष व्यक्तियों को सताना, नेताओं पर फर्जी मुकदमे में फसाना समाजसेवियों की आवाज़ को  दाना, तानाशाही पूर्वक कार्य करना इनका कृत्य है। ज्ञापन सौंपने में प्रदेश संयोजक उषा राय, क्षेत्रीय संयोजक रमा तिवारी, विधिक सलाहकार सत्येंद्र सिंह ,लक्ष्मीना ,सुभान देवी, गुड़िया, कौशल्या ,पूनम, पद्मावती आदि उपस्थित रहे।