बलिया : फिटर बेल्डर पेंटर से आईटीआई पास के लिये यामाहा कम्पनी का कैम्पस सेलेक्शन , आईटीआई रामपुर में
बलिया 22 सितंबर 2018 ।। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य प्रभारी शिव कुमार चौहान ने बताया है कि यामाहा प्रा0 लि0 ग्रेटर नोएडा कंपनी द्वारा व्यवसाय फिटर, वेल्डर व पेंटर में उत्तीर्ण आईटीआई
प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष एवं इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग (10+2) छात्र जिनका प्राप्तांक 60 प्रतिशत से ऊपर एवं उम्र 18 से 21 वर्ष हो, का सलेक्शन लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से 27 सितंबर को रा0औ0प्र0सं0 के कैम्पस में सुबह 09:00 बजे से किया जायेगा। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण 25 सितंबर तक श्री पन्ना लाल गुप्ता, कार्यदेशक एवं श्री बृजेश तिवारी, अनुदेशक से मिलकर करवाना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष एवं इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग (10+2) छात्र जिनका प्राप्तांक 60 प्रतिशत से ऊपर एवं उम्र 18 से 21 वर्ष हो, का सलेक्शन लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से 27 सितंबर को रा0औ0प्र0सं0 के कैम्पस में सुबह 09:00 बजे से किया जायेगा। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण 25 सितंबर तक श्री पन्ना लाल गुप्ता, कार्यदेशक एवं श्री बृजेश तिवारी, अनुदेशक से मिलकर करवाना सुनिश्चित करें।