Breaking News

गोरखपुर : होमगार्ड के जवान ने पत्नी से सम्बन्ध के शक में एक व्यक्ति की सरकारी राइफल से गोली मारकर की हत्या

गोरखपुर ब्रेकिंग...

थाना हरपुर बुदहट

बैंक के गार्ड के पत्नी के साथ था अवैध सम्बन्ध,
 मृतक नित्यानाद नंद शुक्ला उसी टिस में रेप आरोपी को बैंक में देख भड़का
 गार्ड ने मारी गोली
अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 1 सितम्बर 2018 ।।
खजनी सर्किल क्षेत्र के हरपुर बुदहट थाना अंतर्गत 
चाँदपार निवासी होमगार्ड  पत्नी के रेप में आरोपी को बैंक में देख बर्दास्त न कर सका, सरकारी राइफल की गोली उतार दी,
बताते चले सुरेश पाल पुत्र बाबूलाल पाल उम्र 46 वर्ष ने आन्ध्रा बैंक की शाखा कटसहरा में नित्यानंद शुक्ल पुत्र रमेश चन्द्र शुक्ल निवासी चाँदपार को दिन में लगभग तीन बजे बैंक में से निकलते ही सिर में गोली मार दी ।बताया जा रहा है कि मृतक का  गार्ड की पत्नी के साथ अबैध सम्बन्ध था । होमगार्ड उसके बाद अपनी पत्नी को फरीदाबाद भेज दिया, वहां भी नित्यानन्द शुक्ल पहुच  गया था । इसी कारण से गार्ड ने नित्यानन्द को बैंक में देख आपा खो दिया, जिसके वजह से गार्ड ने अपना गुस्सा नही रोक सका, और गोली मार दिया, आनन फानन में लोग CHC सहजनवां  ले गए वहां डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया ।  आरोपी को पुलिस ने  गिरप्तार कर लिया है।