Breaking News

बलिया : ग्राम प्रधान और लेखपाल द्वारा बाढ़ राहत सामग्री बाजार में बेचने का प्रयास, बीडीसी ने पकड़ी गाड़ी , विधायक सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे , रात दो बजे की घटना

ग्राम प्रधान और लेखपाल द्वारा बाढ़ राहत सामग्री बाजार में बेचने का प्रयास
बीडीसी ने पकड़ी गाड़ी , विधायक सुरेंद्र सिंह भी मौके पर
आला अधिकारियों को विधायक ने दी सूचना

गोपालनगर दुबेछपरा 13 सितम्बर 2018:- जनपद।बलिया के बैरिया तहसील का वह गांव जो गंगा की कटान की जद में आ चुका है , प्रशासन इस गांव की अस्मिता को जहां बचाने में दिनरात एक किये हुए है , वही इस गांव के प्रधान की हरकत ने सबको शर्मसार कर दिया है । पैसे की हवस किसी को कितने नीचे गिरा सकती है वह यहां के प्रधान और लेखपाल के कृत्य को देखने से पता चला है । बता दे कि इस गांव में बाढ़ पीड़ितों में वितरण के लिए रखी गई राहत सामग्री, प्रधान प्रदीप यादव व लेखपाल राधेश्याम वर्मा द्वारा बेचने के लिए दो पिकप पर राहत सामग्री भर कर 12/13 सितम्बर 2018 की रात में दो बजे ले जाया जा रहा था , की गांव के ही BDC सदस्य भृगुनाथ व अमरजीत साहनी ने एक पिकप (UP 60 3009) को पकड़ लिया लेकिन दूसरा पिकप भाग गया । जिसकी सूचना विधायक सुरेंद्र सिंह को फोन से  दी गयी । सूचना पाते ही विधायक पहुंचे और घटना की जानकारी जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को जानकारी दे दिये। मौके पर एसओ बैरिया समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर माल लड़ी गाड़ी और चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना भिजवा कर ग्राम प्रधान और लेखपाल की तलाश में टीम लगा दिया है ।