मेरठ में कथित लव जिहाद का मामला:पुलिस ने मेडिकल छात्रा को तमाचे जड़े
मेरठ में कथित लव जिहाद का मामला:पुलिस ने मेडिकल छात्रा को तमाचे जड़े
अमित कुमार की रिपोर्ट
मेरठ 26 सितम्बर 2018 ।।
मेरठ में लव जिहाद के एक कथित मामले में मेडिकल छात्रा के साथ पुलिस ने थाने ले जाते समय रास्ते में न केवल बदसलूकी की बल्कि तमाचे भी मारे।इस मामले के वायरल हुए वीडियो में हेड कांस्टेबिल सेंरपाल छात्रा से यह कह रहा है कि हिंदू लड़के मर गये क्या ?तुझे मुल्ला ज्यादा पंसद हैं ?तो महिला सिपाही प्रियंका छात्रा को तमाचे मारती दिखाई दे रही है।छात्रा से मारपीट व बदसलूकी का ये वीडियो वायरल होने व मामले के तूल पकड़ने के बाद इस शर्मनाक मामले में करीब 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही महिला सिपाही प्रियंका व दीवान सेंसरपाल सहित 4 पुलिस कर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल छात्रा अपने मुस्लिम दोस्त से मिलने गयी थी तभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर में घुस गये और हंगामा करने लगे।मौके पर पहुँची पुलिस लड़के व लड़की को पकड़कर थाने ले गयी।छात्रा के साथ थाने ले जाते समय रास्ते में पुलिस वालों ने गाड़ी में बदसलूकी व मारपीट की।यही नही छात्रा का यह भी आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी ने थाने में उससे कहा कि वह लड़के पर बलात्कार का आरोप लगा दे तो उसे छोड़ दिया जायेगा।इस मामले में अभी तक बीएचपी के किसी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी नही हुई है।
अमित कुमार की रिपोर्ट
मेरठ 26 सितम्बर 2018 ।।
मेरठ में लव जिहाद के एक कथित मामले में मेडिकल छात्रा के साथ पुलिस ने थाने ले जाते समय रास्ते में न केवल बदसलूकी की बल्कि तमाचे भी मारे।इस मामले के वायरल हुए वीडियो में हेड कांस्टेबिल सेंरपाल छात्रा से यह कह रहा है कि हिंदू लड़के मर गये क्या ?तुझे मुल्ला ज्यादा पंसद हैं ?तो महिला सिपाही प्रियंका छात्रा को तमाचे मारती दिखाई दे रही है।छात्रा से मारपीट व बदसलूकी का ये वीडियो वायरल होने व मामले के तूल पकड़ने के बाद इस शर्मनाक मामले में करीब 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही महिला सिपाही प्रियंका व दीवान सेंसरपाल सहित 4 पुलिस कर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल छात्रा अपने मुस्लिम दोस्त से मिलने गयी थी तभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर में घुस गये और हंगामा करने लगे।मौके पर पहुँची पुलिस लड़के व लड़की को पकड़कर थाने ले गयी।छात्रा के साथ थाने ले जाते समय रास्ते में पुलिस वालों ने गाड़ी में बदसलूकी व मारपीट की।यही नही छात्रा का यह भी आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी ने थाने में उससे कहा कि वह लड़के पर बलात्कार का आरोप लगा दे तो उसे छोड़ दिया जायेगा।इस मामले में अभी तक बीएचपी के किसी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी नही हुई है।