Breaking News

देवरिया : कल से होगी पुस्तक मेले की शुरुआत

 कल से होगी पुस्तक मेला की शुरुआत 
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 19 सितम्बर 2018 ।। जनपद के भीखमपुर रोड स्थित वेद माता गायत्री चेतना केंद्र के तत्त्वाधान में विराट पुस्तक मेला का आयोजन जिला सहकारी बैंक के सभागार में आगामी २० सितम्बर को पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसका भूमिपूजन आज प्रातः १० बजे जिला सहकारी बैंक के सचिव उपेंद्र कुमार सास्वत ने भूमि पूजन एव यज सम्पन हुआ इस दौरान आयोजक अक्षवर मिश्र ने कहा की मेले का उद्धघाटन २० सितम्बर को प्रातः १० बजे जनपद के जिलाधिकारी के हाथो होगा |  मेले की सुव्यवस्था हेतु गायत्री तपोभूमि मथुरा से राममुरारी गुप्त एव श्री ओमप्रकाश विजय वर्गीय जनपद में पधार चुके है इस मौके पर दिनेश श्रीवास्तव डॉ अशोक दीक्षित ,स्वामी नाथ राय , बाबू सिंह , नागेंद्र श्रीवास्तव , अमरेंदर तिवारी ,जितेंद्र पांडेय ,अजय गिरी, विजय श्रीवास्तव ,राम जी , अजित ,कृष्ण कांत तिवारी , श्याम बिहारी राय ,अनिल राय , गोरख नाथ शर्मा , कृष्ण कांत सुरेंद्र कुशवाहा , रामायण शुक्ल ,डॉ शकुंतला दीक्षित रेनू श्रीवास्तव , रोहित ,बृजेश, उमा सिंह, उमा वर्मा , अंकिता शर्मा संध्या ,सरिता आदि मौजूद रहे |