लखनऊ : महिलाओ की सुरक्षा हेतु शोहदों पर चला अभियान
राजधानी में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कसी कमर,
स्कूलों व कालेजों के बाहर घूमने वाले शोहदों पर कड़ी नजर रखने के पुलिस को दिए निर्देश,
लखनऊ 19 सितम्बर 2018 ।।
सभी थानों की शक्ति मोबाईल स्कूलों और कालेजों के आसपास बिना किसी उद्देश्य के घूमने वाले संदिग्ध लड़को की चेकिंग कर करेगी पूछताछ,
एसएसपी का उद्देश्य राजधानी की सड़कों पर महफूज़ घूम सकें महिलाएं और छात्रायें।