Breaking News

लखनऊ : प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर फर्जी , विवेक हत्याकांड के लिये सीएम योगी का दबाव कारण -- राम गोविंद चौधरी



बलिया 30 सितम्बर 2018 ।। बलिया मे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अपने आवास पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यूपी में  सभी एनकाउंटर फ़र्ज़ी हो रहे हैं।साथ ही योगी और मोदी जी को परिवार न होने के कारण परिवार के दर्द को समझने में अक्षम बताया ।
इन दोनों के पास कोई बेटा या बेटी होती तब तो ये दुख दर्द समझते।यह बातें लखनऊ में एक मल्टीनेशनल कंपनी के एजीएम को पुलिस द्वारा गोली मारकर की गई हत्या के परिपेक्ष्य में मीडिया से बात करते हुए कही । श्री चौधरी ने इस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह सीएम योगी की पुलिस को दी गयी छूट का नतीजा है । जब सीएम ही पुलिस पर दबाव बनाये और कहे कि जो बात न माने तो ठोक दो तो विवेक तिवारी जैसे हत्याकांड तो होंगें ही । क्या इस कांड की सीबीआई जांच करायी जानी चाहिये के सवाल का जबाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसमें सीबीआई जांच की क्या आवश्यकता है , यह तो खुली किताब की तरह साफ केस है , यह एक सोची समझी नियत से की गयी हत्या है । श्री चौधरी ने पुलिस द्वारा जारी बयान जिसमे कहा गया है कि विवेक तिवारी और उनकी महिला मित्र आपत्तिजनक स्थिति में देखे गये थे और गाड़ी रोकने का इशारा करने पर नही रुके थे , का विरोध करते हुए कहा कि अगर आपत्तिजनक परिस्थिति में दिखे थे तो गिरफ्तार किये जा सकते थे , गोली क्यो मारी गयी ? क्या सीएम को पीड़ित परिवार के घर जाना चाहिये , के जबाब में कहा कि निश्चित तौर पर जाना चाहिये । श्री चौधरी ने पीड़ित परिवार को 20 करोड़ का मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की । श्री चौधरी ने कहा कि योगी राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है , पुलिस बेलगाम हो चुकी है । योगी सरकार हर मामले में पूरी तरह से फेल है । क्या आप विवेक तिवारी हत्याकांड के लिये सीएम योगी से त्यागपत्र मांगेंगे का जबाब देते हुए कहा कि मैं ऐसी कोई भी मांग करके अपनी जबान खाली नही करूँगा क्योकि सीएम तो इस्तीफा देने से रहे । हां मैं इस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों पर भी मुकदमा चलाने की मांग करता हूँ ।