Breaking News

कछौना हरदोई : उप जिलाधिकारी ने सीएचसी और नगर पालिका का किया औचक निरीक्षण , दोनो जगह मिली कमियां , संबंधितों को लगाई फटकार , सबसे ज्यादे सीएचसी ही बीमार

उपजिलाधिकारी ने सीएचसी व नगरपालिका का किया औचक निरीक्षण

अनियमितताओं पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को लगाई फटकार


कछौना (हरदोई) 22 सितम्बर 2018 ।।उपजिलाधिकारी संडीला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना और नगर पंचायत कार्यालय कछौना का औचक निरीक्षण कर वहां व्याप्त अनियमितताओं पर उपस्थित अधिकारियों समेत स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं l उपजिलाधिकारी संडीला ने बताया कि इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजेंगे l

उपजिलाधिकारी संडीला उदय भान सिंह शनिवार को दोपहर अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना जा पहुंचे l उपजिलाधिकारी को अचानक सीएचसी में देख समस्त कर्मचारी हक्के बक्के रह गए l उपजिलाधिकारी ने अस्पताल के हर कोने का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों की की मौजूदगी भी देखी l निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को सीएचसी में घोर अनियमितताएं देखने को मिली l सीएचसी में स्वीपर पट्टी कर रहा था, इमरजेंसी वार्ड की बत्ती गुल थी, बेड पर बिछी चादरों का बुरा हाल था वहीं महिला चिकित्सक पूनम गुप्ता और अधीक्षक विनोद साहनी नदारद थे l इसके अलावा गर्भवती महिलाओं तथा तीमारदारों की सुविधा के लिए महंगी लागत से मुहैया कराई गई अल्ट्रासाउंड मशीन धूल खाती मिली l एसडीएम के पूछने पर उपस्थित कर्मचारियों ने देखकर बताया कि अंतिम अल्ट्रासाउंड दो माह पूर्व हुआ था l अधीक्षक की अनुपस्थिति पर मौजूद डॉक्टर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वह मीटिंग के लिए सीएमओ ऑफिस गए हुए हैं l सीएचसी में मिली अनियमितताओं और स्वच्छता के लिए निरंतर चल रहे सफाई अभियान के दौरान सीएचसी परिसर में सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं l


*नगर पालिका का भी किया निरीक्षण*

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के उपरांत उपजिलाधिकारी संडीला उदय भान सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय का भी औचक निरिक्षण किया l निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी, प्रधान लिपिक और नगर अध्यक्षा नदारद थे और प्राइवेट बाहुबली लोग कार्यालय में मौजूद थे l उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय मे कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया, जो अपडेट नहीं मिला l जिस पर मौजूद कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई l उपजिलाधिकारी संडीला उदय भान सिंह नगर पंचायत कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों को नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए रवाना हुए l

*औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों का छूटा पसीना*

उपजिलाधिकारी संडीला दोपहर करीब सवा एक बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचे और तकरीबन आधे घंटे तक अस्पताल की हर व्यवस्था से रूबरू हुए l इस दौरान सीएचसी पर मौजूद डॉक्टर और समस्त कर्मचारी पसीना बहाते नजर आए l नगर पंचायत कार्यालय पर भी मौजूद कर्मचारियों का यही हाल रहा l

 अव्यवस्थाओं को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है सीएचसी

समय पर डॉक्टर का ना मिलना, महिला चिकित्सक का अक्सर नदारद रहना, सामान्य मरीजों एवं प्रसव केसों को रेफर करना और मरीजों के साथ उचित व्यवहार न करना सहित अनेक अव्यवस्थाओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना अक्सर चर्चाओं में बना रहता है, जिसको लेकर लोग अनेक बार सीएचसी में हंगामा कर चुके हैं, लेकिन लापरवाह अधीक्षक, चिकित्सक व स्टाफ पर कोई विभागीय कार्यवाही न होने के कारण सीएचसी पर अव्यवस्थाओं की भरमार लगी हुयी है जिससे सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं।

 अधीक्षक ने भी माना महिला चिकित्सक अक्सर रहती है गैरहाजिर

उपजिलाधिकारी संडीला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पर औचक निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं और महिला चिकित्सक की गैरमौजूदगी के संदर्भ में जब सीएचसी अधीक्षक डॉ विनोद साहनी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक की अक्सर गैर मौजूदगी की रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर दी जा चुकी है l अल्ट्रासाउंड मशीन बिल्कुल ठीक है । अन्य अव्यवस्थाओं के सवालों पर कन्नी काटते हुए अधीक्षक ने बताया कि वह विशेष मीटिंग हेतु सीएमओ ऑफिस में हैं ।