Breaking News

भीमपुरा बलिया : भारत बंद का रहा व्यापक असर , चायपान के लिये भी तरसे लोग

बृजेश सिंह की रिपोर्ट
भीमपुरा बलिया 2018 ।। केंद्र सरकार द्वारा एससीएसटी एक्ट में बदलाव के


खिलाफ सर्वण समाज के लोगो द्वारा गुरुवार को भारत बंद के आवाहन का असर भीमपुरा व कसेसर बाजार में भी देखने को मिला बाजार की जो दुकाने खुली हुई थी उन दुकानों को सर्वण समाज के लोग ने बन्द कराया। सुबह से ही भारत बंद को लेकर लोगो का हुजूम गांवों से निकलकर बाजार की तरफ निकल गया। धीरे धीरे उनकी संख्या सैकड़ो की भीड़ में तब्दील हो गयी। लोगो के हुजूम ने न्यायालय को स्पोर्ट करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीड़ में तब्दील लोगो के चेहरे पर एससी एसटी एक्ट के खिलाफ गुस्सा साफ देखने को मिल रहा था।इन लोगो ने सबसे पहले कसेसर बाजार जाकर एक एक दुकानों को निवेदन कर भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। जिनकी अपील पर दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के शटर तुरन्त गिरा दिए। उसके बाद लोगो का हुजूम भीमपुरा बाजार पहुचा जहां बाजार के चारो मार्गो की दुकानों को बन्द कराया। लोगों का हुजूम देखकर ही दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय थानाप्रभारी फोर्स के साथ प्रदर्शनकारियों के बीच मुस्तैद रहे। कोई बड़ी घटना न हो इसके लिए एक घण्टे बाद जिले से भी पुलिस की एक टुकड़ी बाजार में पहुच गयी। भारत बंद को समर्थन करने वालो में राजू सिंह, राकेश सिंह, अजय सिंह, अभिषेक सिंह, नीरज सिंह, बबलू सिंह, छोटू सिंह, चुनमुन सिंह ।