Breaking News

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने दी प्रदेश वासियो को गणेश चतुर्थी पर हार्दिक बधाई


मुख्यमंत्री ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश की जनता को बधाई दी
      अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 13 सितम्बर 2018 ।।         

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई दी है।
अपने सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी संस्कृति में भगवान् गणेश के पूजन का विशेष महत्त्व है।प्रत्येक मांगलिक और धार्मिक अनुष्ठान भगवान् गणेश की वंदना से प्रारम्भ किया जाता है।गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास  से मनाया जाता है।महाराष्ट्र में इस त्यौहार की छटा देखते ही बनती है।उन्होंने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने गणेशोत्सव को सार्वजनिक स्वरुप प्रदान करके, इसके माध्यम से देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया था।