Breaking News

16 को गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री,काव्यांजलि कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

गोरखपुर 15 सितम्बर 2018 ।।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगामी 16 सितम्बर को 11.10 बजे जनपद में आगमन हो रहा है  मुख्यमंत्री जी 11.30 से 1 बजे तक कैम्पस स्कूल शाहपुर में आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त 1.25 गोरखनाथ मंदिर आयेंगे तथा रात्रि विश्राम के उपरान्त 17 सितम्बर को 11.05 बजे से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने दी है।
16 को गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री,काव्यांजलि कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
शाहपुर के एक विद्यालय में आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम रविवार को सुबह11 बजे कैंपस स्कूल के सभाकक्ष में आयोजित होगा।गोरखपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारीबाजपेई के स्वर्गवास के एक माह पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए काव्यांजिल का आयोजन कर रही है। 16 सितंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम रविवार को सुबह 11 बजे कैंपस स्कूल के सभाकक्ष में आयोजित होगा।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के बाद गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के साथ ग्रामीण विधानसभा के शहरी क्षेत्र के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक सदर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने बताया कि भाजपा महानगर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को काव्यांजलि में आमंत्रित कवियों की सूची फाइनल कर ली जाएगी। काव्यांजिल में कवि अपने मुखारविंद से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के द्वारारचित और उनके बारे में कवियों के द्वारा रचित हुई कविताओं का सस्वर पाठ होगा।मुख्यमंत्री के आगमन का अधिकृत प्रोटोकॉल नहीं मिलाहै लेकिन मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने भी उनके आगमन की पुष्टी की है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री रविवार को गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रिप्रवास करेंगे । उसके बाद सोमवार की सुबह प्रस्थान करेंगे। सनद रहे कि काव्यांजली के संचालन के लिए नगरविधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल के संयोजकत्व में 5सदस्यीय संचालन समिति गठित की गई है। इस समिति में सरदार इंद्रपाल सिंह, सुशांत सोनकर, शशांक सोनकर एवं त्रिपुरारी मिश्रा प्रमुख है ।