Home
/
Unlabelled
/
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भोजपुरी सुपर स्टार्स और सिंगर्स के वीडियो सांग्स के साथ मनाये त्योहार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भोजपुरी सुपर स्टार्स और सिंगर्स के वीडियो सांग्स के साथ मनाये त्योहार
बलिया एक्सप्रेस की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई के साथ संगीतमय भेट
- 2 सितम्बर 2018 ।।
- जन्माष्टमी स्पेशल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हर तरफ कृष्ण भजनों ही गूंजते सुनाई देंगे । ऐसे मौके पर कृष्ण भक्तों को खासतौर पर तलाश होती है ऐसे गानों की, जिन पर वो झूम सकें और इस उत्सव पर उल्लास से खुद को भर सकें । ऐसे में कौन से भजन सुनें और कौन से भजन हो रहे हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इसके लिए आपको कोई खोजबीन करने की जरूरत नहीं है । यू-ट्यूब की दुनिया से श्रीकृष्ण के सबसे ज्यादा पसंद किए गए भोजपुरी भजनों को हम यहां आपके लिए इकट्ठा करके लाएं ।
खो जाइए कृष्ण के रंगों में और सुनिए भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स की एक्टिंग और सिंगिंग के साथ ये पॉपुलर कृष्ण भजन-
खो जाइए कृष्ण के रंगों में और सुनिए भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स की एक्टिंग और सिंगिंग के साथ ये पॉपुलर कृष्ण भजन-
पिया राधे कहे कान्हा-कान्हा
साल 2011 में यू-ट्यूब पर T-Series के रीजनल चैनल से शेयर किया गया ये गाना भी कृष्ण भजनों में बेहद पॉपुलर है. निरहुआ नंबर-1 एलबम के इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ पाखी हेगड़े के साथ कृष्ण नृत्य करते नजर आ रहे हैं.
जमना किनारे कान्हा पुकारे
इस गाने को खासतौर पर जन्माष्टमी के मौके पर ही रिलीज किया गया है. इस गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने और गाया है भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने.
मुरली के धुन सुनके
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का ये गाना बीते साल रिलीज किया गया था. मगर गाने में कृष्ण बने खेसारी का ये वीडियो आज भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
तू ही तो मेरी जान है राधापवन सिंह का ये गाना दो साल पहले रिलीज किया गया था. मगर इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आप इस गाने का आनंद ले सकते हैं. राधा-कृष्ण के प्रेम से सजे इस गाने को पवन सिंह ने गाया है.
कान्हा तोहरे बिना
राधा पांडे का ये गाना भी पिछले साल सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था । कृष्ण भक्ति से सजा ये गीत भी जन्माष्टमी के उत्साह को और बढ़ा सकता है ।
भगवान श्रीकृष्ण के सभी भक्तजनो को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ----
मधुसूदन सिंह संपादक , डॉ सुनील कुमार ओझा उप संपादक , अजीत ओझा उप संपादक , संतोष शर्मा उप संपादक , रजनीश उप संपादक ,दिग्विजय सिंह विशेष संवाददाता, रवि सिन्हा जिला प्रतिनिधि बलिया , भूपेंद्र सिंह जिला प्रतिनिधि सुल्तानपुर ,अमित कुमार जिला प्रतिनिधि गोरखपुर , कुलदीपक पाठक जिला प्रतिनिधि देवरिया, मनीष कुमार पांडेय मिर्जापुर , बृजेश सिंह भीमपुरा , यशवंत सिंह, संतोष द्विवेदी नगरा, अरविन्द पांडेय नुरुल होदा गोपाल प्रसाद, रजनीश श्रीवास्तव (सभी सिकंदरपुर) सन्नी कुमार क्राइम रिपोर्टर , मंजीत सिंह के साथ अन्य सभी बलिया एक्सप्रेस परिवार के सदस्यों की तरफ से जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
जमना किनारे कान्हा पुकारे
इस गाने को खासतौर पर जन्माष्टमी के मौके पर ही रिलीज किया गया है. इस गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने और गाया है भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने.
मुरली के धुन सुनके
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का ये गाना बीते साल रिलीज किया गया था. मगर गाने में कृष्ण बने खेसारी का ये वीडियो आज भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
तू ही तो मेरी जान है राधापवन सिंह का ये गाना दो साल पहले रिलीज किया गया था. मगर इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आप इस गाने का आनंद ले सकते हैं. राधा-कृष्ण के प्रेम से सजे इस गाने को पवन सिंह ने गाया है.
कान्हा तोहरे बिना
राधा पांडे का ये गाना भी पिछले साल सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था । कृष्ण भक्ति से सजा ये गीत भी जन्माष्टमी के उत्साह को और बढ़ा सकता है ।
भगवान श्रीकृष्ण के सभी भक्तजनो को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ----
मधुसूदन सिंह संपादक , डॉ सुनील कुमार ओझा उप संपादक , अजीत ओझा उप संपादक , संतोष शर्मा उप संपादक , रजनीश उप संपादक ,दिग्विजय सिंह विशेष संवाददाता, रवि सिन्हा जिला प्रतिनिधि बलिया , भूपेंद्र सिंह जिला प्रतिनिधि सुल्तानपुर ,अमित कुमार जिला प्रतिनिधि गोरखपुर , कुलदीपक पाठक जिला प्रतिनिधि देवरिया, मनीष कुमार पांडेय मिर्जापुर , बृजेश सिंह भीमपुरा , यशवंत सिंह, संतोष द्विवेदी नगरा, अरविन्द पांडेय नुरुल होदा गोपाल प्रसाद, रजनीश श्रीवास्तव (सभी सिकंदरपुर) सन्नी कुमार क्राइम रिपोर्टर , मंजीत सिंह के साथ अन्य सभी बलिया एक्सप्रेस परिवार के सदस्यों की तरफ से जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भोजपुरी सुपर स्टार्स और सिंगर्स के वीडियो सांग्स के साथ मनाये त्योहार
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 02, 2018
Rating: 5
Post Comment