Breaking News

विजय माल्या का बड़ा बयान -देश छोड़ने से पहले मिला था वित्त मंत्री से , राजनैतिक गलियारों में आयी गर्माहट

देश छोड़ने से पहले मिला था वित्तमंत्री से---विजय माल्या
लंदन 12 सितम्बर 2018 ।।
करोड़ो डकार कर विदेश में शरण लेने वाला भगोड़ा विजय माल्या ने  विवादित बयान दिया है जिसमे कहा है कि देश छोड़ने से पहले  मैं वित्त मंत्री से मिला था ।

इस बयान से राजनैतिक गलियारों में तूफान आ गया है । अब तक इस भगोड़े को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रही मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है । विपक्षी दलों ने इस मुद्दे के आधार पर मोदी सरकार की क्रेडिबिलिटी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में लग गयी है । माल्या के इस बयान ने भारतीय राजनीति में तूफान तो ला ही दिया है ।