धनबाद : सुदामडीह में जमीन धंसने से लोगो मे दहशत , प्रशासन ने सील की एरिया
- 15 सितम्बर 2018 ।।
धनबाद के झरिया अंचल के सुदामडीह फिल्टर हाउस के पास अचानक तेज आवाज के बाद रात के 2 बजे कई जगहों पर जमीन लगभग 50 फीट धंस गई है । जमीन धंसने के बाद यहां जमीन से तेजी से गैस निकल रहा है. इस वजह से स्थानीय लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है । स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बीसीसीएल के प्रबंधक को दी है । लेकिन अभी तक कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है । सिक्युरिटी ने पूरे एरिया को सील कर दिया है ।
बता दें कि इससे पहले भी यहां जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई थी. इस वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. लगातर हो रहे भू धंसान से लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. जमीन धंसने की सूचना मिलने के बाद तब बीसीसीएल भौरा एरिया के अधिकारी ने गोफ की भराई करने का आदेश दे दिया. गोफ भराई का काम भी जोरों से चल रहा है. लेकिन गोफ को भरने के बाद बेकाबू गैस अपना दूसरा रास्ता खुद ही निकाल रही है. इस कारण से कई जगहों पर फिर से गोफ बनने लगा है ।
बता दें कि इससे पहले भी यहां जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई थी. इस वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. लगातर हो रहे भू धंसान से लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. जमीन धंसने की सूचना मिलने के बाद तब बीसीसीएल भौरा एरिया के अधिकारी ने गोफ की भराई करने का आदेश दे दिया. गोफ भराई का काम भी जोरों से चल रहा है. लेकिन गोफ को भरने के बाद बेकाबू गैस अपना दूसरा रास्ता खुद ही निकाल रही है. इस कारण से कई जगहों पर फिर से गोफ बनने लगा है ।
बता दें कि यहां आसपास में हजारों परिवार का निवास है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीसीसीएल अधिकारियों द्वारा कोई सुविधा नहीं दी गई है. बीसीसीएल के अधिकारी यहां रह रहे लोगों को जबरन हटाने में लग गए हैं. ऐेसे में विस्थापित हो रहे लोगों के सामने एक बड़ा प्रश्न है कि वे बिना रोजगार के जाएं तो कहां जाएं ।
धनबाद : सुदामडीह में जमीन धंसने से लोगो मे दहशत , प्रशासन ने सील की एरिया
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 15, 2018
Rating: 5