Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : बंद रही दवा की दूकानें, विक्रेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बंद रही दवा की दूकानें, विक्रेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नुरुल होदा की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर, 28 सितंबर 2018 ।। केमिस्ट्स व ड्रगिस्ट्स एसोशिएशन के आह्वान पर दवा व्यापार मे ई-फार्मेसी को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा 28 अगस्त को जारी ड्राफ्ट अधिसूचना के विरोध, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2017 तक खुदरा दवा दुकानों के लिए जारी ड्रग लाइसेंस के अनुपात में फार्मासिस्ट की कमी को पूरा करने व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दवा कानून के विरुद्ध बनाए गए नए नियम से दवा व्यवसायियों का बार-बार हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ शुक्रवार को नगर के सभी दवा विक्रेताओं ने दव की दूकानें बंद रख अपना विरोध दर्ज कराया। इकाई के अध्यक्ष अविनाश राय के नेतृत्व मे नगर के सभी दवा विक्रेताओं ने बाईक रैली निकाला। जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर से शुरु होकर बाजार मार्ग, जल्पा स्थान, बस स्टेशन चौराहा होते हुए तहसील सिकन्दरपुर पहुचा। जहां सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया व उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा। डा. उमेश चंद, अनिल गुप्ता, डॉ रविंद्र वर्मा, रंजीत राय, बिट्टू पांडे, संतोष जयसवाल, धर्मेंद्र तिवारी, अनिल पाठक, सुनील कुमार, राजेश यादव, मनोज यादव, प्रभात जयसवाल, सतीश चंद गुप्ता, श्रीनिवास सिंह, महेश प्रसाद व सैकड़ों दवा व्यापारी मौजूद रहे।