बलिया : एसपी बलिया को हटाने की मुहिम में लगी मातृ शक्तियों ने सहयोग न देने के कारण सांसद , सदर विधायक की बुद्धि शुद्धि के लिये किया यज्ञ
रानी लक्ष्मी बाई सेना की मातृ शक्तियों ने सांसद, सदर विधायक की बुद्धि शुद्धि के लिये किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
महिला एसपी के कार्यकाल में महिलाओं पर बढ़े अत्याचार अपराध के लिये एसपी को हटाने के लिये
नेताओ को सद्बुद्धि आये , इसके लिये यज्ञ
बलिया 22 सितम्बर 2018 ।। जनपद में महिला एसपी के होते
हुए भी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बृद्धि से आजिज आकर जनपद की मातृ शक्तियों ने आज इसको रोकने में असफल एसपी बलिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । इन मातृ शक्तियों ने इस तरफ ध्यान न देने के कारण सांसद बलिया ,सदर विधायक और जिला प्रशासन को भी जिम्मेदार मानते हुए सांकेतिक रूप से बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके अपना विरोध प्रकट किया है ।आज इन मातृ शक्तियों ने विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान की प्रबंधक संध्या पांडेय और पीड़िता की मां और मातृ शक्तियों के साथ एसपी द्वारा 17 सितंबर को किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में रानी बाई सेना की तरफ से जिला प्रशासन और बलिया सांसद एवं नगर विधायक की बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया । कहा कि जब से बलिया में महिला एसपी आई है ,तब से अपराध व महिलाओं के साथ उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है, इसलिए रानी लक्ष्मी बाई सेवा संस्थान ने मांग किया कि एसपी बलिया को हटाया जाए। अपराध, बलात्कार ,छिनैती महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ मुक्त बलिया बनाया जाए । इस मौके पर आकांक्षा पांडे जिला संयोजक लीला वर्मा, लक्ष्मीना, रमा तिवारी, पारूल गुप्ता, पद्मावती, आशा, प्रभा, राधिका, संगीता, पूनम आदि मौजूद रहे ।
महिला एसपी के कार्यकाल में महिलाओं पर बढ़े अत्याचार अपराध के लिये एसपी को हटाने के लिये
नेताओ को सद्बुद्धि आये , इसके लिये यज्ञ
बलिया 22 सितम्बर 2018 ।। जनपद में महिला एसपी के होते
हुए भी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बृद्धि से आजिज आकर जनपद की मातृ शक्तियों ने आज इसको रोकने में असफल एसपी बलिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । इन मातृ शक्तियों ने इस तरफ ध्यान न देने के कारण सांसद बलिया ,सदर विधायक और जिला प्रशासन को भी जिम्मेदार मानते हुए सांकेतिक रूप से बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके अपना विरोध प्रकट किया है ।आज इन मातृ शक्तियों ने विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान की प्रबंधक संध्या पांडेय और पीड़िता की मां और मातृ शक्तियों के साथ एसपी द्वारा 17 सितंबर को किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में रानी बाई सेना की तरफ से जिला प्रशासन और बलिया सांसद एवं नगर विधायक की बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया । कहा कि जब से बलिया में महिला एसपी आई है ,तब से अपराध व महिलाओं के साथ उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है, इसलिए रानी लक्ष्मी बाई सेवा संस्थान ने मांग किया कि एसपी बलिया को हटाया जाए। अपराध, बलात्कार ,छिनैती महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ मुक्त बलिया बनाया जाए । इस मौके पर आकांक्षा पांडे जिला संयोजक लीला वर्मा, लक्ष्मीना, रमा तिवारी, पारूल गुप्ता, पद्मावती, आशा, प्रभा, राधिका, संगीता, पूनम आदि मौजूद रहे ।