Breaking News

गोरखपुर में बोले सीएम योगी -कोई भी परिवार राशन कार्ड से नहीं रहेगा वंचित , अगले साल से एम्स की ओपीडी हो जाएगी शुरू

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर क्लब पहुचकर लगभग 87 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास 

आशरा योजना और खाद्द सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को किया प्रमाण पत्र/पात्रता कार्ड वितरण दीप प्रज्वलित कर सीएम ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
अमित कुमार की रिपोर्ट
 गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 :



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज गोरखपुर क्लब में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, सीएम ने बटन दबाकर लगभग 87 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया । प्रधानमंत्री आवास योजना और आशरा योजना और खाद्द सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/पात्रता कार्ड वितरण किया । सीएम योगी ने 36 कार्यक्रमों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा की  साल 2014 से केंद्र की सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा की आप सब जानते है की ढेढ़ वर्ष पूर्व बीजेपी की सरकार बनी, 4 वर्ष पहले केंद्र की बीजेपी सरकार बनी और प्रधानमन्त्री जी ने बिना किसी भेदभाव के हर योजनाओं का लाभ लोगों को दिया । इस दौरान सीएम ने कहा की 11 लाख ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में 4 लाख लोगों यानी कि 15 लाख लोगों को आवास दिया । पूर्व की सरकारो के एजेंडे में ऐसा नहीं था,शासन की योजनाओ का लाभ हर किसी को मिले ये इस सरकार में हुआ, जिन लोगो को आज चाभी मिली उनके चेहरे की चमक बता रही है कि आज उनका भी आवास गोरखपुर शहर में हो गया । सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की ये आवास पहले भी बन सकते थे लेकिन पूर्व की सरकारों ने बसफोर लोगों, शोषित समाज की जनता की नही सिर्फ जातिगत राजनीति करते थे । जबसे बीजेपी सरकार आई तब से सबका आवास का योजना का सपना पूरा हुआ, आज 100 बासफोर समाज के लोगो को आवास दिया । प्रदेश के अंदर हमने वेंडर जोन बनाने की योजना बनाई है, जिनको सड़को से हटाया जा रहा है उनको पुनःस्थापित करने के लिए जिला प्रशासन को पहल करनी होगी, सड़को पर से अतिक्रमण हटाए, वहां रहने वाले व्यापरियो के लिए एक योजना बनाएं अधिकारी, उन्होंने कहा की कोई भी गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित नही रह पाएगा । कुष्ठरोगियों को आज हमने अंतोदय कार्ड दिया, जल्द ही इन लोगो को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत योजना देगे । गोरखपुर में सीघ्र ही स्वास्थ की बेहतर से बेहतर योजनाए होंगी, जिससे इंसेफ्लाइटिस जैसी बिमारी से निपटा जा सके, इसकी शुरुआत मेडिकल कालेज में हो चुकी है । मुख्यमंत्री ने कहा की AIIMS का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा ,हम जानवरी-फ़रवरी 2019 में इसकी ओपीडी चालू कर देंगे, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार नेपाल के मरीजों को लाभ मिलेगा । हमने स्पाइस जेट से एमओयू साइन किया जिससे गोरखपुर से नेपाल बंगलोर मुंबई की उड़ान मिलेगी । 1990 में फर्टिलाइजर कारखाना बंद होने से लोग प्रभावित हुए आज उसका कार्य फिर से चल रहा है,वाटर पार्क, चिड़ियाघर जैसी सुविधाए सीघ्र गोरखपुर में होगी, गोरखपुर में सड़को के फोरलेन का जो काम किया जा रहा है ।आने वाले समय में यात्रा सुगम और बेहतर होगी, जो लोग समाज को जाति धर्म मे बाँटते थे ,अपराध फैलाते थे उनके मंसूबे फेल हो रहे है । 10-12 साल पहले लोग त्योहारों को मनाने के लिए नही निकलते थे तब डरते थे लेकिन अब निकलते है, क्योकि जानते है अब गलत नही होगा जो गलत करने की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी ।