Breaking News

गोरखपुर : गोलघर में सड़क पर गाड़ी खड़ी करने अब देना होगा पार्किंग शुल्क

*गोरखपुर न्यूज़ अपडेट*


गोलघर में सड़क पर गाड़ी खड़ी करने अब देना होगा पार्किंग शुल्क

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 सितम्बर 2018 ।।

गोलघर से लेकर काली मंदिर और पार्क रोड समेत पांच स्थानों नगर निगम द्वारा चिन्हित पार्किंग स्पेस में गाड़ी खड़ी करने पर अब शुल्क देना होगा। मोटरसाइकिल के लिए 5 रुपये, तो कार के लिए 10 रुपये की वसूली होगी। हालांकि नगर निगम निगम को अभी भी 8 स्थानों पर पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए ठेकेदारों का इंतजार है। शहर के प्रमुख बाजारों में जाम की समस्या कम करने के लिए शनिवार से नई व्यवस्था शुरू हुई। गोलघर, पार्क रोड, काली मंदिर, सिनेमा रोड और कार्मल रोड पर सड़क के किनारे पार्किंग शुरू हो गई है। पहले दिन गाड़ी खड़ी करने को लेकर पार्किंग संचालक एवं लोगों में तकरार भी हुई। सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करने के बदले पैसे मांगने पर लोगों ने हैरानी जताई।
    तीन घंटे के लिए साइकिल के लिए दो, मोटरसाइकिल के लिए पांच और कार के लिए 10 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण शहर के प्रमुख बाजारों में हमेशा ही लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। गोलघर समेत प्रमुख बाजारों में लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। इसको देखते हुए निगम ने सड़क की दोनों पटरियों पर व्यवस्थित पार्किंग बनाया है। लोगों की सहूलियत और सड़कों के किनारे गाड़ियां बेतरतीब खड़ी न हो इसलिए 13 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। पांच स्थानों पर व्यवस्था शुरू कर दी गई है। आठ स्थानों के लिए फिर से टेंडर आमंत्रित किया गया है , यह जानकारी प्रेम प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त गोरखपुर ने दी है ।

यहां के लिए नहीं मिल रहे हैं ठेकेदार

- बैंक रोड

-मेडिकल कालेज के सामने व पुलिस चौकी के उत्तर तरफ

- विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क के पास

- रुस्तमपुर में नगर निगम की खाली जमीन में

- बंधू सिंह पार्क, घंटाघर

- कौवादाह शौचालय के पास निगम की जमीन में

- घोष कंपनी चौराहे के पास

- बरगदवा में मोहरीपुर चौक के पास निगम की खाली जमीन