लखनऊ के हजरतगंज चौराहे(अटल चौक) पर नाबालिक बच्चों के ध्रुमपान के खिलाफ चलाया गया अभियान
लखनऊ के हजरतगंज चौराहे(अटल चौक)
पर नाबालिक बच्चों के ध्रुमपान के खिलाफ चलाया गया अभियान
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 12 सितम्बर 2018 ।।
हजरतगंज इंस्पेक्टर राधा रमण सिंह ने पान की गुमटी में खड़े नाबालिग बच्चों से की पूंछतांछ-
घरवालों से बात करने के बाद छोड़ा, घर वालों से धूम्रपान करने की शिकायत भी की-
नाबालिक तीन बच्चे KTM गाड़ी से बिना हेलमेट लगाए चला रहे थे गाड़ी और कर रहे थे धूम्रपान-
*लाइसेंस और हेलमेट ना होने की वजह से इंस्पेक्टर ने बाइक को लिया अपने कब्जे में