गोरखपुर : चालक की हत्याकर सरिया लदी ट्रक के लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश लुटेरे , बिचौलिये और खरीदार को पुलिस ने दबोचा
चालक की हत्याकर सरिया लदी ट्रक के लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश
लुटेरे , बिचौलिये और खरीदार को पुलिस ने दबोचा
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 15 सितम्बर 2018 ।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के कुशल निर्देशन में खजनी थाना क्षेत्र तेनुआ टोल प्लाजा के पास ट्रक से सरिया लूट कर ,ड्राइव हत्या के मामले में खुलासा हुआ है । पुलिस ने लूटी गई ट्रक , हत्या करने वाले लुटेरो , सरिया के खरीददार और बिचौलिये गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी, के नेतृत्व में इंस्पेक्टर खजनी मनोज कुमार राय व एस आई रुद्र प्रताप सिंह टीम के द्वारा अथक प्रयास से इस घटना का खुलासा हुआ है ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि खजनी थाना क्षेत्र तेनुआ के पास मिला ट्रक ड्राइव की लास मिली थी पटना से ट्रक पर सरिया लाद कर बीते दिनों चले ट्रक चालक सुरेन्द्र कुमार पुत्र गंगा राम निवासी कटया थाना इटवा को हत्या कर लुटेरों ने रात में ट्रक लदी सरिया सहित गायब कर दिया औऱ ट्रक ड्राइव का हत्या कर दिया था ।
जिसमे जिसमे पुलिस ने खाली ट्रक बरामद कर लिया था और खुलासा करना पुलिस के लिये चुनौती का सामना करना था।
यस पी साउथ ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी, के नेतृत्व में खजनी सी ओ रचना मिश्रा,इंस्पेक्टर खजनी मनोज कुमार राय , रुद्र प्रताप सिंह व टीम के द्वारा अथक प्रयास से किया गया खुलासा ।
जिसमे ट्रक पर लदा हुआ लूट का सरिया,सरिया बेचने वाले लुटेरे,खरीदार,और बिचौलिये और कुछ नगदी रुपया बरामद किया और लूट कर हत्या किये जाने के मामले का पर्दाफाश किया ।
लुटेरे , बिचौलिये और खरीदार को पुलिस ने दबोचा
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 15 सितम्बर 2018 ।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के कुशल निर्देशन में खजनी थाना क्षेत्र तेनुआ टोल प्लाजा के पास ट्रक से सरिया लूट कर ,ड्राइव हत्या के मामले में खुलासा हुआ है । पुलिस ने लूटी गई ट्रक , हत्या करने वाले लुटेरो , सरिया के खरीददार और बिचौलिये गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी, के नेतृत्व में इंस्पेक्टर खजनी मनोज कुमार राय व एस आई रुद्र प्रताप सिंह टीम के द्वारा अथक प्रयास से इस घटना का खुलासा हुआ है ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि खजनी थाना क्षेत्र तेनुआ के पास मिला ट्रक ड्राइव की लास मिली थी पटना से ट्रक पर सरिया लाद कर बीते दिनों चले ट्रक चालक सुरेन्द्र कुमार पुत्र गंगा राम निवासी कटया थाना इटवा को हत्या कर लुटेरों ने रात में ट्रक लदी सरिया सहित गायब कर दिया औऱ ट्रक ड्राइव का हत्या कर दिया था ।
जिसमे जिसमे पुलिस ने खाली ट्रक बरामद कर लिया था और खुलासा करना पुलिस के लिये चुनौती का सामना करना था।
यस पी साउथ ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी, के नेतृत्व में खजनी सी ओ रचना मिश्रा,इंस्पेक्टर खजनी मनोज कुमार राय , रुद्र प्रताप सिंह व टीम के द्वारा अथक प्रयास से किया गया खुलासा ।
जिसमे ट्रक पर लदा हुआ लूट का सरिया,सरिया बेचने वाले लुटेरे,खरीदार,और बिचौलिये और कुछ नगदी रुपया बरामद किया और लूट कर हत्या किये जाने के मामले का पर्दाफाश किया ।