बलिया : राज्य सभा के उप सभापति डॉ हरिबंश जी का बलिया आगमन कल
बलिया 15 सितंबर 2018 ।। मा0
उप सभापति राज्यसभा श्री हरिवंश जी का आगमन जनपद में 16 सितंबर को हो रहा है। प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया है कि 16 सितंबर को 01:00 बजे ग्राम सिताब दियरा में आएंगे और रात्रि विश्राम सरकारी निरीक्षण गृह में करेंगे। 17 व 18 सितंबर को ग्राम सिताब दियरा में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, और 19 सितंबर को ग्राम सिताब दियरा से पटना के लिए प्रस्थान कर जायेगे।
उप सभापति राज्यसभा श्री हरिवंश जी का आगमन जनपद में 16 सितंबर को हो रहा है। प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया है कि 16 सितंबर को 01:00 बजे ग्राम सिताब दियरा में आएंगे और रात्रि विश्राम सरकारी निरीक्षण गृह में करेंगे। 17 व 18 सितंबर को ग्राम सिताब दियरा में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, और 19 सितंबर को ग्राम सिताब दियरा से पटना के लिए प्रस्थान कर जायेगे।