Breaking News

बहराइच : बीआरडी मेडिकल कालेज के बर्खाश्त डॉ कफील को जिला अस्पताल में मरीज से मिलने से डॉक्टरों ने रोका , पुलिस ने भी की बदसलूकी , गिरफ्तार कर ले गयी अनजान जगह

*बहराइच ब्रेकिंग*

*बिग ब्रेकिंग*

बहराइच 22 सितम्बर 2018 ।।- BRD मेडिकल कालेज से बर्खास्त डाक्टर कफील को बहराइच पुलिस ने किया गिरफ्तार । बहराइच जिला अस्पताल में हो रही बच्चों की मौतों को लेकर प्रेसवार्ता करना चाह रहे थे कफील
जिला अस्पताल से गाड़ी में लादकर डाक्टर को पुलिस ने किया गायब
गोरखपुर बीआरडी मामले में चर्चित रहे डाक्टर कफील चिलवरिया चीनी मिल के बाहर भारी भीड़ ,मीडिया कर्मियों का जमावड़ा
वही डॉक्टर के भाई मोहमद आदिल का आरोप है कि  प्रशासन डॉ कफील के साथ ज्यादती कर रहा है ।

71 बच्चों की मौतों पर बीआरडी से बर्खास्त डॉ कफील खान पहुचे जिले अस्पताल।

जिला अस्पताल में डॉ कफ़ील से डॉक्टरों की दबंगई।

मरीज़ों से मिलने रोका
अमित कुमार की रिपोर्ट
बहराइच
22 सितम्बर 2018 ।।
मौके पर पहुची पुलिस ने डॉ कफील के साथ की बदसलूकी

धक्कामुक्की कर पुलिस ले गई अपने साथ।

मीडिया से रखा जा रहा दूर

मीडिया के साथ पुलिस खेल रही चूहे बिल्ली का खेल।

बच्चों की मौतों पर आज डॉ कफील करने वाले थे प्रेस कॉन्फ्रेंस